
कहा जाता है की परिवारवाद से पद तो मिल सकता है पर बुद्धि कभी नहीं, अखिलेश यादव जो कथित तौर पर विदेश से पढाई कर देश लौटे है वो अपनी बुद्धि का प्रदर्शन रह रहकर करते रहते है
पहले अखलेश यादव मोदी का विरोध करते हुए कह रहे थे की - राफेल 2 पायलट वाला विमान था अब वो 1 पायलट वाला विमान होगा, ये भी घोटाला है
फिर अखिलेश यादव कह रहे थे की मोदी ने पकोड़े वाली बात इसलिए कही ताकि उनके उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुँच सके, क्यूंकि पकोड़े तो पाम आयल में ही बनते है, सरसों में थोड़ी
और अब अखिलेश यादव ने फिर अपनी बुद्धि का प्रदर्शन किया है, आप खुद ही देखिये और सुनिए, और हां ये अखिलेश यादव कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया से 'डिग्री' लेकर लौटे है, अब वो डिग्री किस चीज की है ये आप खुद तय कीजिये
Shayad @googlemaps walon ko @yadavakhilesh Ji le liye ek chota sa crash course arrange karna chahiye! He doesn’t seem to understand how the Application works. 🤓— Charu Pragya (@CharuPragya) July 14, 2020
Kamaal ka statement hai. Do hear it! pic.twitter.com/qzpKHnAtOu
अभी हाल ही में गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ था, विकास दुबे सपा का नेता था, अखिलेश यादव ने उसे निर्दोष भी घोषित किया है
अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा की गाड़ी पलटी है की नहीं पलटी है ये तो बड़ी आसानी से पता चल जायेगा, सरकार गूगल मैप से देख ले, गूगल मैप से पता चल जायेगा की गाड़ी कब पलटी, कहाँ पलटी, कितने बजे पलटी
यहाँ आपको बता दें की गूगल मैप ऐसी कोई सर्विस नहीं देता जिसका दावा अखिलेश यादव कर रहे है, गूगल मैप मूल रूप से गूगल का एक उपग्रह सर्विस है जिस से स्थानों की तस्वीरें मिलती है, गूगल का उपग्रह कुछ कुछ समय बाद हर स्थान की तस्वीर लेता है और गूगल उसी को थोड़े थोड़े समय के अंतराल में अपडेट करता है, पर लाइव विडियो, गाड़ी पलटी की नहीं पलटी ऐसी कोई सर्विस गूगल मैप नहीं देता
अखिलेश यादव भी मुख्यमंत्री थे और उस समय भी गूगल मैप था, अब उन्होंने कितनी गाड़ियों को गूगल मैप पे पलटते हुए देखा है ये बात सिर्फ वही बता सकते हैfull-width
अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा की गाड़ी पलटी है की नहीं पलटी है ये तो बड़ी आसानी से पता चल जायेगा, सरकार गूगल मैप से देख ले, गूगल मैप से पता चल जायेगा की गाड़ी कब पलटी, कहाँ पलटी, कितने बजे पलटी
यहाँ आपको बता दें की गूगल मैप ऐसी कोई सर्विस नहीं देता जिसका दावा अखिलेश यादव कर रहे है, गूगल मैप मूल रूप से गूगल का एक उपग्रह सर्विस है जिस से स्थानों की तस्वीरें मिलती है, गूगल का उपग्रह कुछ कुछ समय बाद हर स्थान की तस्वीर लेता है और गूगल उसी को थोड़े थोड़े समय के अंतराल में अपडेट करता है, पर लाइव विडियो, गाड़ी पलटी की नहीं पलटी ऐसी कोई सर्विस गूगल मैप नहीं देता
अखिलेश यादव भी मुख्यमंत्री थे और उस समय भी गूगल मैप था, अब उन्होंने कितनी गाड़ियों को गूगल मैप पे पलटते हुए देखा है ये बात सिर्फ वही बता सकते है
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_83.html