🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

तीनो खानों के काली संपत्तियों के जांच को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी लगे पीछे, दिन आ गए बॉलीवुड वालो के



देखा जाये तो देश में सबसे ज्यादा काली इंडस्ट्री कोई है तो वो बॉलीवुड है, यहाँ अधिकतर फिल्मों में काला पैसा लगता है, फिल्मो के जरिये काले पैसे को सफ़ेद करने का काम चलता है और ये काम इस्लामिक माफिया दाउद इब्राहीम चलाता है 

इतिहास गवाह है की जब सुब्रमण्यम स्वामी किसी के पीछे लग जाते है तो उसके दिन आ जाते है, बड़े बड़े लोग सुब्रमण्यम स्वामी के नाम से कांपते है, चाहे वो सोनिया गाँधी हो या पी चिदंबरम

अब सुब्रमण्यम स्वामी की नजर बॉलीवुड वालो पर पड़ी है और उन्होंने बॉलीवुड के तीनो खानों, मसलन शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान की काली संपत्तियों की जांच की मांग की है, ये भी मुमकिन है की स्वामी इनके खिलाफ कोई केस दायर कर दें 

डॉ स्वामी ने आज तीनो खानों की काली संपत्तियों का मुद्दा उठाया और पुछा की इन लोगो को इतना पैसा, संपत्तियां कहाँ से मिली है और किसने दी है क्यूंकि फिल्मो के जरिये इतनी कमाई तो नहीं होती की ऐसी संपत्तियां बनाई जा सके

डॉ स्वामी ने कहा है की ये तीनो खान कानून से ऊपर नहीं है और इनकी काली संपत्तियों की जांच के लिए ED, इनकम टैक्स और सीबीआई की टीम लगाई जानी चाहिए ताकि देश को भी पता चल सके की इतनी काली संपत्तियां इन्होने कैसे बनाई है 
डॉ स्वामी ने बताया है की इनके पास दुबई में काली संपत्तियां है, इनको बंगले गिफ्ट में मिले है, ये सब इनको किसने दिए है इसकी जांच होनी चाहिए 

बता दें की डॉ स्वामी का इतिहास है की वो बड़े बड़े लोगो के काले कारनामो को लेकर अदालतों में जाते है और एक बार अगर डॉ स्वामी किसी के पीछे लग गए तो उसके दिन समझो आ गए full-width


source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_37.html