
देखा जाये तो देश में सबसे ज्यादा काली इंडस्ट्री कोई है तो वो बॉलीवुड है, यहाँ अधिकतर फिल्मों में काला पैसा लगता है, फिल्मो के जरिये काले पैसे को सफ़ेद करने का काम चलता है और ये काम इस्लामिक माफिया दाउद इब्राहीम चलाता है
इतिहास गवाह है की जब सुब्रमण्यम स्वामी किसी के पीछे लग जाते है तो उसके दिन आ जाते है, बड़े बड़े लोग सुब्रमण्यम स्वामी के नाम से कांपते है, चाहे वो सोनिया गाँधी हो या पी चिदंबरम
अब सुब्रमण्यम स्वामी की नजर बॉलीवुड वालो पर पड़ी है और उन्होंने बॉलीवुड के तीनो खानों, मसलन शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान की काली संपत्तियों की जांच की मांग की है, ये भी मुमकिन है की स्वामी इनके खिलाफ कोई केस दायर कर दें
डॉ स्वामी ने आज तीनो खानों की काली संपत्तियों का मुद्दा उठाया और पुछा की इन लोगो को इतना पैसा, संपत्तियां कहाँ से मिली है और किसने दी है क्यूंकि फिल्मो के जरिये इतनी कमाई तो नहीं होती की ऐसी संपत्तियां बनाई जा सके
डॉ स्वामी ने कहा है की ये तीनो खान कानून से ऊपर नहीं है और इनकी काली संपत्तियों की जांच के लिए ED, इनकम टैक्स और सीबीआई की टीम लगाई जानी चाहिए ताकि देश को भी पता चल सके की इतनी काली संपत्तियां इन्होने कैसे बनाई है
The assets created by these 3 Khan Musketeers in India and abroad especially in Dubai need to be investigated . Who gifted them bunglows and properties there and how they bought it and the cartelisation needs to be investigated by SIT of ED , IT and CBI. Are they above the law?— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 11, 2020
डॉ स्वामी ने बताया है की इनके पास दुबई में काली संपत्तियां है, इनको बंगले गिफ्ट में मिले है, ये सब इनको किसने दिए है इसकी जांच होनी चाहिए
बता दें की डॉ स्वामी का इतिहास है की वो बड़े बड़े लोगो के काले कारनामो को लेकर अदालतों में जाते है और एक बार अगर डॉ स्वामी किसी के पीछे लग गए तो उसके दिन समझो आ गएfull-width
बता दें की डॉ स्वामी का इतिहास है की वो बड़े बड़े लोगो के काले कारनामो को लेकर अदालतों में जाते है और एक बार अगर डॉ स्वामी किसी के पीछे लग गए तो उसके दिन समझो आ गए
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_37.html