
अब चीन के लिए बुरे दिन आने वाले है, अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन ने भी अपना एयर क्राफ्ट कैरिएर चीन की ओर मोड़ दिया है, ब्रिटेन ने क्वीन एलिज़ाबेथ एयर क्राफ्ट कैरिएर चीन रवाना कर दिया है, प्रशांत महासागर के रस्ते से ये एयर क्राफ्ट कैरिएर चीन की ओर बढ़ रहा है
इस एयर क्राफ्ट कैरिएर पर ब्रिटन ने 80 फाइटर जेट तैनात किये है, इसके अलावा जानकारी ये भी है की समुन्द्र के अन्दर ब्रिटिश सबमरीन चीन की ओर मुड चुकी है और इनमे परमाणु सबमरीन भी शामिल है
बता दें की ताइवान के पास पहले से 3 अमेरिकी एयर क्राफ्ट कैरिएर मौजूद है जिसपर 240 फाइटर जेट्स पहले से तैनात है
जानकारों का मानना है की अमेरिका में कुछ समय बाद चुनाव है और डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी जनता को दिखाना चाहते है की वो एक मजबूत नेता है और ऐसे में अमेरिका चीन पर हमला कर सकता है
अमेरिका और ब्रिटेन परम मित्र है और अमेरिका के ही कहने पर ब्रिटेन ने भी अपना एयर क्राफ्ट कैरिएर चीन की ओर मोड़ा है ताकि दुनिया को दिखाया जा सके की अमेरिका ही नहीं बल्कि दुसरे देश भी चीन से परेशान है
#BREAKING : UK has begun preparations on a large scale to teach China a lesson over Chinese aggression against HongKong. UK is deploying HMS Queen Elizabeth, the largest aircraft carrier of the Royal Navy, in South China Sea, with full fleet. pic.twitter.com/f0KngJHDos— Dr. APR 🇮🇳🍁 (@drapr007) July 14, 2020
अभी हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चीनी कंपनी हेवेई का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है, और इस से भी चीन बिलबिलाया हुआ है full-width
source https://www.dailynv.com/2020/07/80-3.html