🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

मेरठ में भगवा गमछा पहनने पर पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, अनस कुरैशी पर आरोप


महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओ की हत्या का मामला अभी लोगो के दिमाग से उतरा भी नही था की मेरठ स्थित भवनपुर में शिव मंदिर के उपाध्यक्ष कांति प्रसाद की अनस कुरैशी द्वारा पीटकर-पीटकर हत्या कर दी गयी, वह मंदिर में पुजारी भी थे, गले में भगवा गमछा पहनने पर युवक अनस कुरैशी ने पहले धर्मिक टिप्पणी की और फिर विरोध करने पर पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद पुलिस ने अनस कुरैशी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, गाव में तनाव का माहौल है, जिसके चलते पुलिस तैनात कर दी गयी है.

पूरी घटना

भवनपुर के अब्दुलाहबाजार में एक शिव मंदिर है, मंदिर की दुकानों में ही काँटी प्रसाद दुकान चलाते थे, साथ ही में वो शिव मंदिर के उपाध्यक्ष भी थे, साफ़ सफाई से लेकर पूजा की जिम्मेदारी उनकी रहती थी, सोमवार को घर लौटते समय गाँव के ही युवक अनस कुरेसी ने भगवा कपड़ा पहनने पर पहले धर्मिक टिप्पड़ी की और फिर विरोध करने पर हाथापाई की, इस घटना पर कांति प्रसाद अपराधी "अनस" के घर पहुंचे और उसके घरवालो सेशिकायत की.


जब कांति उसके घर से वापस आ रहे थे तभी अनस उनके पीछे आ गया और फिर पीटकर मार डाला, इसके बाद उनके घरवाले उन्हें अस्पताल ले गये , जहाँ मंगलवार को उनकी मौत हो गयी,

अनस के घरवालो ने पुजारी के बेटे पर ताना तमंचा

अब्दुलाह्पुर बाजार में काँती प्रसाद का घर मुस्लिम बहुत इलाके में है, जिसके कारण आरोप है की यहाँ के लोग उन्हें उत्पीरण करते रहे है, हत्या के बाद भी अनस कुरैशी के घर वाले समझौता करने के लिए पुजारी कांति प्रसाद के बेटे पर पिस्तौल तान दिया, और पिता की हत्या पर समझौता नही करने पर जान से मारने की धमकी दी,

हिस्ट्रीशीटर के इशारे पर करते है गुंडई 

मुस्लिम समुदाय के लोग हिस्ट्रीशीटर नदीम मेवाती के इशारे पर वारदात को अंजाम देते है, उसके बाद पुलिस ने नदीप मेवाती पर कोई कार्यवाही नही की है.

Note : आर्टिकल के सोर्स सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से ली गयी है.