🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

की गयी मांग, देश की सुरक्षा के लिए बरखा दत्त को लद्दाख में सेना के आसपास न भटकने दिया जाये



चीन की सेना के साथ लद्दाख बॉर्डर पर 15 जून को हिंसक भिडंत हुई थी, तभी से दोनों देशों में तनाव की स्तिथि बनी हुई है और लद्दाख के आसपास सेना की गतिविधियाँ भी बढाई गयी है 

सेना की तैनातियां भी की जा रही है और देश की सुरक्षा की प्लानिंग भी की जा रही है, इसी बीच कथित पत्रकार बरखा दत्त लद्दाख में जाकर कथित तौर पर रिपोर्टिंग करने की कोशिश भी कर रही है 

इसी को देखते हुए ये मांग की जा रही है की लद्दाख में सेना के आसपास बरखा दत्त को न भटकने दिया जाये, देश की सुरक्षा के लिए बरखा दत्त को सेना से दूर रखा जाये 
कहा जा रहा है की 1999 कारगिल और 26/11 के मुंबई हमले से सबक लिया जाये और देश की सुरक्षा के लिए बरखा दत्त को लद्दाख में सेना से दूर रखा जाये 

देश की अहम् जानकारियां, सेना की अहम् तैनातियों की जानकारियां, ये सबकुछ देश की सुरक्षा के लिए गुप्त रहना जरुरी है और ऐसे में कथित पत्रकारों को सेना से दूर रखना बेहद जरुरी है full-width


source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_358.html