
आज सुबह फिर पाकिस्तान पर भारत ने स्ट्राइक किया, आतंकवादी देश पाकिस्तान रह रह कर इस्लामी आतंकियों को भारत की सीमा में घुसाने के मकसद से चीज फायर का उल्लंघन करता है और ऐसा ही आज पाकिस्तानी सेना जम्मू बॉर्डर पर कर रही थी
आज सुबह भारतीय सेना ने एक्शन का मन बनाया और सुबह सुबह 3 पाकिस्तानी सैनिको को भारतीय सेना ने ठोक दिया, साथ ही साथ पाकिस्तानी पोस्ट को भी उड़ा दिया
घटना जम्मू सीमा के नौगाम सेक्टर में घटित हुई जहाँ पाकिस्तानी सेना चीज फायर को तोड़ रही थी, मोदी सरकार पहले ही सेना को गोली का जवाब गोले से देने का आदेश दे चुकी है और सेना ने ऐसा ही किया
पाकिस्तानी फायरिंग के भारतीय सेना ने जवाब दिया और 3 पाकिस्तानी सैनिक ठोक दिए गए
भारतीय सेना की कार्यवाही में 2 पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुए है और माना जा रहा है की ये भी मारे गए है, हालाँकि अभी आंकड़ा 3 का ही है, पर ये टोटल 5 तक जा सकता है
Pak Army violated ceasefire this morning in Nawgam sector, Baramulla along LoC. Indian Army targetted Pak Army position with an ATGM. 3 Pak Armymen eliminated, 2 injured. pic.twitter.com/HftCYCS5o5— FrontalAssault (@FrontalAssault1) June 30, 2020
बता दें की कुछ ही दिनों पहले भारतीय सेना ने इसी इलाके में 11 पाकिस्तानी सैनिको को ठोका था, इसके बाद भी पाकिस्तान और उसकी सेना आतंकवाद के काम में लगी रही और इसी कारण आज भारतीय सेना ने 3 और पाकिस्तानी सैनिको को ठोक दिया full-width
source https://www.dailynv.com/2020/06/3_30.html