
बैन चीनी एप्स को किया गया है और दर्द कांग्रेस नेताओं को हुआ है और दर्द भी ऐसा की बड़े बड़े कांग्रेस नेता बिलबिला रहे है
जिस शख्स की तस्वीर आप ऊपर देख रहे है ये मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री था, और फिर इसे महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री भी बनाया गया था, इस कांग्रेस नेता का नाम पृथ्वीराज चव्हाण है
29 जून को प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 59 चीनी एप्स को बैन किया, चीन इस घटना के बाद बिलबिला उठा और वहां की मीडिया भारत के खिलाफ जहर उगलने लगी
चीन का तो समझ में आता है की 59 चीनी एप्स बैन होने से वो बिलबिला रहा है, चीन को अरबों का नुक्सान जो पहुंचा है, पर सिर्फ चीन को ही परेशानी हुई ऐसा नहीं है, कांग्रेस के नेता भी चीनी एप्स के बैन होने से भड़कने लगे
पृथ्वीराज चव्हाण ने भड़कते हुए मांग कर डाली की - नरेंद्र मोदी का भी ऐप है, वो भी देश के लिए खतरा है उसे भी बैन कर दो, पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रधानमंत्री मोदी के नमो ऐप को बैन करने की मांग की और कहा की इस से प्राइवेसी को बहुत खतरा है
Ban NaMo app as it violates people's privacy: Senior Congress leader and former Union minister Prithviraj Chavan— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2020
चीनी एप्स के बैन होने से कांग्रेस नेता जिस तरह से भड़क रहे है उस से समझना मुश्किल हो गया है की कांग्रेस भारत की ही राजनितिक पार्टी है या चीन की
वैसे आपको एक बात और बता दें की सोनिया गाँधी की UPA सरकार के दौरान कांग्रेस पार्टी ने चीन से एक गुप्त समझौता भी किया था, कदाचित उसी समझौते के तहत कांग्रेस चीन से दोस्ती निभा रही है और चीनी एप्स के बैन होने पर कांग्रेस नेता बिलबिला रहे हैfull-width
वैसे आपको एक बात और बता दें की सोनिया गाँधी की UPA सरकार के दौरान कांग्रेस पार्टी ने चीन से एक गुप्त समझौता भी किया था, कदाचित उसी समझौते के तहत कांग्रेस चीन से दोस्ती निभा रही है और चीनी एप्स के बैन होने पर कांग्रेस नेता बिलबिला रहे है
source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_879.html