🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

पाकिस्तानी जेट्स को भारतीय जेट्स समझ, डर से पाकिस्तानी सेना ने कराची की काट दी लाइट



इस्लामी आतंकवादी देश पाकिस्तान इन दिनों हमेशा डर के साये में ही रहता है, पाकिस्तान को हर समय भारतीय सेना से सर्जिकल और एयर स्ट्राइक का डर लगा रहता है और ऐसा फिर कराची में देखने को मिला।

दरअसल पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में पाकिस्तानी आर्मी के ऑर्डर्स पर रात को लाइट काट दी गयी।

हुआ ये की पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर ये अफवाह उडी की भारतीय एयर फाॅर्स के कुछ फाइटर जेट्स कराची में घुस आये है और कराची के आसमान में उनको देखा गया।

ये अफवाह पाकिस्तानी सोशल मीडिया, व्हाट्सप्प और फिर मीडिया में भी तेजी से फैली की भारत ने फिर से पाकिस्तान में अपने फाइटर जेट्स घुसा दिए है।

पाकिस्तानी सेना ने इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की और सबसे पहले कराची की लाइट को कटवा दिया, पुरे कराची की बत्ती को गुल कर दिया गया, कहा गया की रात का समय है और लाइट न होने से भारतीय जेट्स को ऊपर से कुछ दिखाई नहीं देगा।
बाद में जब जेट्स का शोर ख़त्म हुआ तो फिर ये जानकारी सामने आयी थी की जो जेट्स कराची के आसमान में उड़ रहे थे असल में वो पाकिस्तानी एयर फाॅर्स के ही जेट्स थे, और वो गश्त लगा रहे थे।

पाकिस्तानी आर्मी ने पाकिस्तानी एयर फाॅर्स से कुछ पुछा ही नहीं और कराची की लाइट को कटवा दी, पाकिस्तानी सेना ने डर के मारे लाइट को कटवा दिया पर जब पुष्टि हुई की ये तो पाकिस्तानी जेट्स ही थे, इसके बाद पकिस्तानी सेना के कहने पर पाकिस्तानी मीडिया ने खबर चला दी थी की पावर ग्रिड में टेक्नीकल फाल्ट हो गया था जिसके कारण कराची की लाइट कट गई थी।

पर इस घटना से ये भी साफ़ हो गया की पाकिस्तानी आर्मी, पाकिस्तानी एयर फाॅर्स  के बीच तालमेल की कितनी कमी है, और ये भी साफ़ हो गया की पाकिस्तानी सेना भारत से डरी हुई है और किसी भी अफवाह पर वो लाइट्स को कटवा देती है।