केरल के वामपंथी मुख्यमंत्री पिनरई विजियन ने अपनी बेटी का निकाह तय कर दिया है, हम इसे निकाह इसलिए कह है क्यूंकि उन्होंने अपनी बेटी वीना के लिए मोहम्मद रियास को चुना है।
पिनरई विजियन की बेटी वीना का निकाह मोहम्मद रियास नाम के शख्स के साथ तय किया गया है और जल्द दोनों का निकाह होगा, केरल में चुनाव होने है और ठीक उस से पहले वीना के साथ मोहम्मद का निकाह तय किया गया है।
मोहम्मद रियास कम्युनिस्ट पार्टी का कार्यकर्त्ता है और फिलहाल कम्युनिस्ट पार्टी के युवा ब्रिगेड को संभाल रहा है, 15 जून को दोनों का निकाह तय किया गया है।
मोहम्मद रियास वही सी.पी.एम. कार्यकर्त्ता है जिसने मोदी विरोध में केरल में कई जगहों पर गौमांस की पार्टी आयोजित करवाई थी, ये गौमांस पार्टी करने को लेकर चर्चा में रहा था।
मोहम्मद रियास चुनाव भी लड़ चूका है हालाँकि वो चुनाव जीत नहीं सका।
As a Hindu Pinnarayi is giving his daughter in marriage to Riaz family famous for the Beef Cooking agitation CPM's vote Muslim vote will improve. Had Riaz cooked pork in public he would never have got the hand of Pinnarayis daughter. This is Indian secularism! https://t.co/uHANfl1uSn
— S Gurumurthy (@sgurumurthy) June 10, 2020
