केरल की हथिनी उमा को लेकर काफी शोर मचाया जा रहा था पर जैसे ही हत्यारों के नाम सामने आये वैसे ही शोर मचाने वाले गायब हो गए ।
उमा नाम की हथिनी को मल्लापुरम जिले में पटाखे से नहीं बल्कि बम से मारा गया, बम से भरा हुआ अनानास हथिनी उमा को दिया गया ।
हथिनी उमा को जिन 3 मजहबी उन्मादियों ने मौत के घाट उतारा उनके नाम अब्दुल करीम, रियाजुद्दीन और विल्सन है, इसमें से विल्सन गिरफ्त में है पर मुख्य दोषी अब्दुल करीम और रियाजुद्दीन फरार है ।
Riyazudeen, who fed the pregnant #Elephant with explosives is gone hiding. He is the local leader of Indian Union #MuslimLeague ( IUML)in #Malappuram. Now you know why liberals, commies & Jihadis + sophomaniac mallus trended #Istandwithmalappuram . Some # are anticipatory bails. pic.twitter.com/vbjChyq6LJ
— JOTHISH NAIR (@jothishnair1010) June 7, 2020
रियाजुद्दीन ने ही हथिनी उमा को बम से भरा हुआ अनानास दिया जिसके बाद उसमे विस्फोट हुआ और बाद में हथिनी उमा और उसके गर्भ में पल रहे उसके बच्चे की दर्दनाक मौत हुई।
