कोरोना को लेकर ऐसे तो देश भर में मामले बढ़ते जा रहे है पर महाराष्ट्र की स्तिथि सबसे भयावह है, अकेले महाराष्ट्र में 1 लाख से ज्यादा कोरोना के केस हो चूके है, मुंबई तो लंदन, वुहान से भी काफी आगे निकल चुकी है और मरने वालो की भी संख्या महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा है ।
महाराष्ट्र से बड़े पैमाने पर प्रवासी लोग भी अपने अपने राज्यों में गए है और एक्टर सोनू सूद ने प्रवासी लोगो की खासकर गरीबों की बड़े पैमाने पर मदद की है, सोनू सूद ने अपने साथियों के साथ मिलकर हज़ारों लोगो को अपने अपने घरों तक पहुँचाया है।
और इस बात से शिवसेना नेता संजय राउत बेहद आहत है, आज संजय राउत ने सोनू सूद को नौटंकीबाज बता दिया और कहा की वो तो एक एक्टर है जिसके पीछे कोई न कोई डायरेक्टर है ।
संजय राउत ने सोनू सूद को बीजेपी का प्यादा बता दिया और ये भी कहा की वो नौटंकी कर रहे है और बीजेपी के कहने पर वो महाराष्ट्र सरकार को बदनाम कर रहे है ।
संजय राउत ने ये भी कहा की सेवा का काम तो सिर्फ हम कर रहे है और सोनू सूद जैसे लोग महात्मा बन रहे है।
Sonu Sood is a good actor. There is a different director for movies, the work he has done is good but there is a possibility that there is a political director behind it: Sanjay Raut, Shiv Sena#Maharashtra pic.twitter.com/RVDzKOlp3m
— ANI (@ANI) June 7, 2020
बता दें की संजय राउत शिवसेना के नेता है और महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही है, इसके साथ साथ मुंबई नगरनिगम पर भी शिवसेना का ही कब्ज़ा है और महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना की स्तिथि सबसे ख़राब है, पर संजय राउत को गुस्सा सोनू सूद पर आ रहा है।
