
चीन ने दलाल मीडिया को पैसा खिलाकर अपनी सेना का जो हौवा बनाया था अब उसकी असलियत पूरी दुनिया के सामने आ रही है
चीनी सेना भारत की सेना से पीटने के बाद अब जापानी सेना को पीठ दिखाकर भागी है, मामला समुन्द्र का है और चीनी नेवी की पोल खुल गयी है
दरअसल चीन की नेवी जापान के समुन्द्र में घुसबैठ कर रही थी, जापानी सेना ने चीनी सबमरीन को डिटेक्ट कर लिया इसके बाद जापानी नेवी ने मोर्चा संभाल लिया
जापानी नेवी के इलाके में पहुँचते ही चीनी सबमरीन इलाका छोड़कर भाग खड़ा हुआ, जापानी नेवी ने चीनी सबमरीन का काफी दूर तक पीछा किया, पर चीनी नेवी भागती ही रही, लड़ना तो दूर, सबमरीन सिर्फ भागता ही रहा, कभी रुका ही नहीं
चीनी सबमरीन जब चीन किस समुंदरी सीमा के अन्दर घुस गया तब जापानी नेवी ने उसका पीछा छोड़ा
THREAD: #Japan Has A Plan For Dismantling #China’s Submarine Fleet#Japanese forces chased a #Chinese sub out of Japanese waters on Thursday👍— Indo-Pacific News (@IndoPac_Info) June 23, 2020
For 2 days, the Kaga ASW carrier & P-1 patrol planes tailed the submarine until it finally left Japanese watershttps://t.co/bYoRYVhxeg
एक्सपर्ट ने बताया की चीनी नेवी जापानी समुन्द्र में अड्डा बनाना चाहती थी, उनके लगता था की जापानी सेना कुछ नहीं करेगी, पर जैसे ही जापानी नेवी ने पलटवार किया, वैसे ही चीनी नेवी पीठ दिखाकर भाग खड़ी हुई, इलाके में अमेरिका के 3 परमाणु युद्धपोत भी तैनात है, चीन को डर है की जापानी नेवी ने अटैक कर दिया तो फिर अमेरिकी युद्धपोत चीन को तबाह और बर्बाद कर देंगे
लद्दाख में भारत की सेना से पीटने के बाद अब समुन्द्र में चीनी सेना जापान से पिटी है और पीठ दिखाकर भागी हैfull-width
लद्दाख में भारत की सेना से पीटने के बाद अब समुन्द्र में चीनी सेना जापान से पिटी है और पीठ दिखाकर भागी है
source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_26.html
