🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

बलिदानी जवानों को किया जा रहा था नमन, सभी थे खड़े पर बैठी हुई थी अंतोनिया माइनो उर्फ़ सोनिया गाँधी



इटली की अन्टोनिया माइनो जो भारत में सोनिया गाँधी के नाम से जानी जाती है उसकी एक शर्मनाक हरकत फिर सामने आई है 

चीन से हुए संघर्ष में भारत के 20 जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था, कई जवान आज भी घायल है, प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी 

ये बैठक विडियो कांफ्रेंस के जरिये ही की जा रही थी और इस बैठक में कांग्रेस समेत देश के कई पार्टियों के नेताओं को बुलाया गया था 

इस दौरान सबसे पहले वीरगति को प्राप्त हुए 20 सैनिको को नमन किया जा रहा था और सभी खड़े होकर भारत के बलिदानी जवानों को नमन कर रहे थे 

पर इस दौरान कांग्रेस की अध्यक्ष अन्टोनिया माइनो उर्फ़ सोनिया गाँधी बैठी हुई थी, देखिये 


प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत सभी खड़े होकर बलिदानी सैनिको को नमन कर रहे थे 



कांग्रेस के नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री और उनके सचिव भी खड़े होकर जवानों को नमन कर रहे थे, पर आप देख सकते है अपने स्थान पर सोनिया गाँधी बैठी हुई हुई है 

इटली की सोनिया गाँधी जो कांग्रेस की अध्यक्ष है वो भारत के बलिदानी जवानों को नमन करने के लिए खड़ी भी न हो सकी full-width


source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_110.html