🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

5 चीनी सैनिक ढेर 11 घायल, भारतीय सेना ने लद्दाख में ओन द स्पॉट लिया बदला, चीन ने की शांति की मांग



लद्दाख के गलवान वैली में कल रात भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच एक मीटिंग का आयोजन किया गया, मीटिंग के लिए एक खास जगह चुनी गयी जो दोनों सेनाओं के बीच में थी 

मीटिंग ख़त्म होने के बाद भारतीय सेना और चीनी सेना को अपने अपने स्थान पर लौटना था, भारतीय सेना तो अपने स्थान पर लौटने लगी पर चीनी सेना वहां से पीछे हटने से मना करने लगी 

इसके बाद दोनों सेनाओं में संघर्ष हो गया, और दोनों तरफ से भीषण पत्थरबाजी और मारपीट हुई, गोली दोनों ही तरफ से नहीं चली 

इस मारपीट और पत्थरबाजी में भारत की तरफ 3 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए जिनमे 1 कर्नल और 2 जवान शामिल है 

वहीँ भारतीय सेना ने भी ओन द स्पॉट इसका बदला लिया और 3 के बदले 5 चीनी सैनिको को वहीँ मार डाला, साथ ही साथ 11 चीनी सैनिक बुरी तरह घायल कर दिए गए, जिन्हें बाकी चीनी सैनिक उठाकर पीछे ले गए 
घटना के बाद चीन की सरकार ने बयान जारी किया है और भारत से शांति की मांग की है, दोनों तरफ से मेजर जनरल रैंक के अफसर बातचीत कर रहे है

चीनी सरकार ने भारत पर आरोप लगाया है की भारत की सेना ने बॉर्डर पार किया है, वहीँ घटना के बाद भारतीय सरकार भी एक्टिव हो गयी और रक्षा मंत्री सेना प्रमुखों से संपर्क बनाये हुए है full-width


source https://www.dailynv.com/2020/06/5-11.html