
कल रात लद्दाख बॉर्डर पर गलवान वैली में चीनी और भारतीय सैनिको के बीच हिंसक भिडंत हो गयी, दोनों तरफ से गोली तो नहीं चली पर जमकर पत्थर चले
इस पत्थरबाजी में भारतीय सेना के 3 सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए जिनमे 1 कर्नल रैंक के अधिकारी समेत 2 जवान शामिल थे
भारतीय सेना ने भी चीनी सेना से वहीँ के वहीँ बदला लिया और जवाबी कार्यवाही में भारतीय सेना ने 4 चीनी सैनिको को ढेर कर दिया जिसमे 1 चीनी अफसर भी शामिल है
इसके बाद चीनी सेना पीछे भाग गयी, दोनों सेनाओं के बीच अभी काफी तनाव है और दोनों तरफ से मेजर जनरल रैंक के अफसर शांति बनाने के लिए बातचीत कर रहे है
3 or more fatalities on the Chinese side too in last night’s brawl, sources tell me. No confirmation or clarity on this so far. Will update.— Shiv Aroor (@ShivAroor) June 16, 2020
Update: Atleast 4 PLA soldiers including 1 Officer eliminated on Chinese side.— FrontalAssault (@FrontalAssault1) June 16, 2020
वहीँ चीनी सरकार ने भारत पर आरोप लगा दिया है की भारत की सेना चीन में घुसी थी और इस दौरान हिंसक झड़प हुई है और दोनों तरफ नुक्सान हुआ है
भारतीय सेना ने तो आधिकारिक बयान जारी कर वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिको की संख्या 3 बता दी पर चीन अभी तक अपने मारे गए सैनिको की संख्या नहीं बता रहा है, जानकारी ये भी है की चीन की तरफ 4 से भी ज्यादा सैनिक मारे गए हैfull-width
भारतीय सेना ने तो आधिकारिक बयान जारी कर वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिको की संख्या 3 बता दी पर चीन अभी तक अपने मारे गए सैनिको की संख्या नहीं बता रहा है, जानकारी ये भी है की चीन की तरफ 4 से भी ज्यादा सैनिक मारे गए है
source https://www.dailynv.com/2020/06/3-4-1.html