
चीन को ईंट का जवाब पत्थर से दिया गया है, गलवान वैली में कल भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प हो गयी
हुआ ये था की भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच मीटिंग हुई थी जिसके लिए दोनों सेनाओं के बीच की एक जगह तय हुई थी, मीटिंग के बाद दोनों सेनाओं को अपने अपने स्थल पर लौटना था
पर चीनी सेना ने वापस लौटने से इंकार कर दिया जिसके बाद हिसंक झड़प हो गई, इस झड़प में भारतीय सेना के 3 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए जिनमे 1 कर्नल और 2 जवान शामिल थे
पर भारतीय सेना ने भी इसका वहीँ के वहीँ बदला लिया और 5 चीनी सैनिको को मार डाला साथ ही साथ 11 चीनी सैनिक बुरी तरह घायल कर दिए जिन्हें उठाकर चीनी सेना ले गयी, चीन की तरफ मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्यूंकि 11 चीनी सैनिक बुरी तरह घायल है
चीन की तरह हुए नुक्सान को चीनी पत्रकार ने भी स्वीकार कर लिया, चीन के सबसे बड़े अख़बार ग्लोबल टाइम्स की पत्रकार वांग वेन्वेन ने स्वीकार किया की चीन के 5 सैनिक मारे गए है और 11 घायल हुए है
Reports say 5 PLA soldiers were killed and 11 were injured at LAC China-India border yesterday.— Wang Wenwen (@WenwenWang1127) June 16, 2020
![]() |
| त्वीट डिलीट होने की सूरत में स्क्रीनशॉट |
घटना के बाद मेजर जनरल रैंक के अफसरों में बातचीत हो रही है वहीँ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लगातार सेना प्रमुखों से संपर्क बनाये हुए है
source https://www.dailynv.com/2020/06/5-11_16.html
