🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

दिल्ली में हिन्दुओ के खिलाफ दंगा करने वाली कांग्रेस नेता इशरत जहाँ को निकाह के लिए कोर्ट ने दिया बेल


अगर आप भूल गए है तो आपको फिर याद दिला दें की इसी साल जनवरी में मजहबी उन्मादियों ने दिल्ली के मजहबी बहुल इलाकों में चुन चुन कर हिन्दुओ के खिलाफ बड़े पैमाने पर दंगे किये थे ।

दंगे पूर्वी दिल्ली के इलाकों में हुए थे जिसमे भजनपुरा, जफराबाद  इत्यादि शामिल थे, फ़रवरी में ये दंगे किये गए थे और  इन इलाकों में IB के अंकित शर्मा सहित कई हिन्दुओ को मार कर नाले में भी फेंक दिया गया था ।

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस  की स्थानीय नेता इशरत जहाँ को भी गिरफ्तार किया था जो हिन्दुओ के खिलाफ दंगा कर रही थी, इसके अलावा आम आदमी पार्टी का पार्षद ताहिर हुसैन भी गिरफ्तार किया गया था ।

अब खबर ये सामने आ रही है की इशरत जहाँ को दिल्ली की एक अदालत ने उसके निकाह के लिए जमानत दे दी है, इस दंगाई को 10 दिनों की जमानत दी गयी है ताकि ये धूम धाम से अपना निकाह कर सके ।
इस दंगाई को 26 फ़रवरी को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

इशरत जहाँ मूल रूप से कांग्रेस की स्थानीय नेता है और कई चुनाव भी लड़ चुकी है, दंगे जब शुरू हुए तो इसने हिन्दुओ के खिलाफ भीड़ जमा की और उस भीड़ ने हिन्दुओ के खिलाफ दंगे किये, 26 फ़रवरी को इसकी गिरफ़्तारी की गयी और अब कोर्ट ने इसे निकाह करने के लिए जमात दे दी है, अब ये आज़ाद है ।