अगर आप भूल गए है तो आपको फिर याद दिला दें की इसी साल जनवरी में मजहबी उन्मादियों ने दिल्ली के मजहबी बहुल इलाकों में चुन चुन कर हिन्दुओ के खिलाफ बड़े पैमाने पर दंगे किये थे ।
दंगे पूर्वी दिल्ली के इलाकों में हुए थे जिसमे भजनपुरा, जफराबाद इत्यादि शामिल थे, फ़रवरी में ये दंगे किये गए थे और इन इलाकों में IB के अंकित शर्मा सहित कई हिन्दुओ को मार कर नाले में भी फेंक दिया गया था ।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस की स्थानीय नेता इशरत जहाँ को भी गिरफ्तार किया था जो हिन्दुओ के खिलाफ दंगा कर रही थी, इसके अलावा आम आदमी पार्टी का पार्षद ताहिर हुसैन भी गिरफ्तार किया गया था ।
अब खबर ये सामने आ रही है की इशरत जहाँ को दिल्ली की एक अदालत ने उसके निकाह के लिए जमानत दे दी है, इस दंगाई को 10 दिनों की जमानत दी गयी है ताकि ये धूम धाम से अपना निकाह कर सके ।
इस दंगाई को 26 फ़रवरी को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
Former congress councillor Ishrat jahan, arrested in the north east Delhi riots case, has been granted interim bail for ten days for her Nikaah.
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) May 30, 2020
इशरत जहाँ मूल रूप से कांग्रेस की स्थानीय नेता है और कई चुनाव भी लड़ चुकी है, दंगे जब शुरू हुए तो इसने हिन्दुओ के खिलाफ भीड़ जमा की और उस भीड़ ने हिन्दुओ के खिलाफ दंगे किये, 26 फ़रवरी को इसकी गिरफ़्तारी की गयी और अब कोर्ट ने इसे निकाह करने के लिए जमात दे दी है, अब ये आज़ाद है ।
