चीन का जासूसी ऐप टिकटोक को स्टाइल आइकॉन मिलिंद सोमन ने छोड़ दिया है, उन्होंने अपना टिक टोक अकाउंट डिलीट कर दिया है ।
दरअसल टिक टोक को लेकर तो पहले से ही ये जानकारियां सामने आ चुकी है की ये चीनी ऐप चीन के लिए बड़े पैमाने पर जासूसी का काम करता है, ये ऐप लोगो के सिम कार्ड का डाटा भी चुराता है और चीन की सरकार तक पहुंचाता है ।
पर इसके बाबजूद लोग बड़े पैमाने पर टिक टोक को इस्तेमाल करते है, पर पिछले दिनों चीन ने एक तो कोरोना फैलाया और उसके बाद भारत के खिलाफ साजिश भी शुरू कर दी और सिक्किम और लद्दाख सीमा पर सेना की तैनाती कर दी ।
इसके बाद अब देश के लोगो में चीन को लेकर आक्रोश उत्पन्न हो रहा है और इसी बीच स्टाइल आइकॉन मिलिंद सोमन ने अपना टिक टोक अकाउंट डिलीट कर टिक टोक छोड़ने का ऐलान कर दिया।
Am no longer on tiktok. #BoycottChineseProducts pic.twitter.com/QEqCGza9j7
— Milind Usha Soman (@milindrunning) May 29, 2020
मिलिंद सोमन ने लिखा की मैं अब टिक टोक पर नहीं हूँ, साथ ही उन्होंने ये भी कहा की - चीनी सामान का जितना हो सके बहिष्कार करो
बता दें की चीन भारत से खरबों रुपए हर महीने कमाता है और यही चीन पाकिस्तान की भी फंडिंग करता है, और साथ ही साथ भारत की सीमा पर भी तनाव बढ़ाता है, ऐसे में देश के लोगो को चीन के सामान का बहिष्कार तो करना ही चाहिए ।
