🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

कश्मीर : गुरूद्वारे पर हमला कर लूटा, सिख व्यक्ति की मिली पेड़ से टांगी हुई लाश


कश्मीर में अल्पसंख्यकों के खिलाफ आतंकवाद कोई नयी चीज नहीं है, यहाँ से लाखों हिन्दुओ और सिखों को भगाया जा चूका है और गिने चुने हिन्दू और सिख ही बाकि है ।

कश्मीर में एक गुरूद्वारे पर हमला कर उन्मादियों ने उसे लूट लिया, साथ ही एक सिख व्यक्ति की लाश भी पेड़ से टंगी हुई मिली ।

श्रीनगर के जवाहर नगर में सिख गुरुद्वारा है जिसपर रात में हमला किया गया, उन्मादियों ने गुरूद्वारे के डोनेशन बॉक्स को भी लूट लिया और  गुरूद्वारे में तोड़फोड़ भी की ।

इसके साथ साथ कुलगाम के मीर बाजार इलाके में एक सिख व्यक्ति की लाश भी मिली, लाश पेड़ से टंगी हुई थी ।

दोनों घटनाओं के बाद अल्पसंख्यक हो चुके हिन्दुओ और सिखों में खौफ का माहौल है, वहीँ पुलिस अबतक दोनों मामले के पीछे शामिल उन्मादियों को पकड़ नहीं सकी है ।