आगे बढना है तो बहरे बन जाओ, कुछ लोगो को छोड कर
बाकि सब मनोबल गिराने वाले ही होते है
बाकि सब मनोबल गिराने वाले ही होते है
दिल की हर आरजू हर किसी की पूरी हो,
न रहे कोई उदास न कोई खुसी अधूरी हो.
जब दर्द और कडवी बोली,दोनों मीठी लगने लगे,
तब समाज लीजिये की जीना आ गया.
खामोश रहने का अपना ही मजा है,
नींव के पत्थर कभी बोल नहीं करते.
जिंदगी आपको हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दों में उसे ” कल ” कहते है.
अमीर वो होता है जिसके पास सबसे ज्यादा चीजे होती है
जो पैसे से नही खरीदाजा सकता
छोटी सी है है जिंदगी तो तकरार किस लिये,
रहते हो दिल में तो फिर दिवार किस लिए.
अब कुछ लोग यहाँ महोब्बत का सहर लेकर भी लूट लेते है,
अगर दिल का सौदा करो तो जरा खरीददार परख के.
अच्छे लोगो को भगवान परेशान करता है मगर साथ कभी नहीं छोडता, बुरे लोगो को भगवान बहुत कुछ देता है मगर साथ नहीं देता.
हो सके तो जीवन में दो काम कभी भी मत करना,
एक जूठे इंसान से प्रेम और सच्चे इंसान से गेम.
अपने हिसाबसे जिओ लोगो की सोच का क्या-
वो कंडीसन के हिसाब से बदलती रहती है-
आगे चाय में मक्खी गिरे तो चाय फेक देते है -
और अगर देसी घी में गिरे तो मक्की को फेक देते है
संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है,
असंभव से भी आगे निकल जाना.
रफ्तार जिंदगी की कुछ युँ बनाए रखिये के
कोई दुश्मन आगे ना निकल जाए और कोई दोस्त पीछे ना छूट जाये.
क्रोध एक ऐसा तेजाब है जो जिस चीज पे डाला जाता है उससे,
ज्यादा उस पात्र को नुकसान पहुंचाता है जिसमे वो रखा है.
हम खुसी के विषय में सोचेंगे तो हम खुश रहेंगे,
हम दुःख के विषय में सोचेंगे तो हम दुखी रहेंगे
एक दिन हम सब दुसरे को यही सोच सोच कर खो देंगे
की वो मुझे याद नहीं करते तो हम क्यों याद करे
जिसे समय का सदुपयोग करने की कला आ गई,
उसने सफलता के रहस्य को समज लिया है.
लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए,
कभी कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है.
आप जीवन में कितने भी ऊँचे उठ जाए पर,
अपनी गरीबी और कठिनाई के दिन कभी मत भूलिए.
संभव और असंभव के बिच की दूरी,
व्यक्ति के निश्चय पर निर्भर करती है.
ना तो इतने कडवे बनो कोई बर्दास्त ना कर सके
और नाही इतने मीठे बनो की कोई निगल जाए
स्वयं को कभी कमजोर साबित ना होने दे, क्यूंकि डूबते देखकर लोग घर के दरवाजे बंध करने लगते है.
रातों को नींद आना आसान बात नहीं है,
उसके लिए पूरा दिन ईमानदार रहना पडता है.
दूसरा मौका सिर्फ कहानिया देती है, जिंदगी नहीं तुम बस जैसे हो वैसे हो जाओ, बस अपने को कुछ और बताना छोड दो.
कुछ चीजों को ज्यादा देर स्टेंड बाई मोड पर छोड देने पर वो आफ हो जाती है रिश्ते उसमे सबसे पहले आते है
इंसान के जिस्म का सबसे खूबसूरत हिस्सा है “दिल”,
वो ही साफ न हो तो चमकता “चेहरा” किस काम का.
सबंधो को निभाने के लिए समय निकालिये वरना
जब आपके पास समय होगा तब तक सबंध ही न बचे.
मदद करने के लिए सिर्फ ही धन की जरुरत नहीं होती है,
उसके लिए एक अच्छे मन की जरुरत होती है.
दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इन्सान है जो चाहता है
की मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो
औरतो को देने वाले उपहार में सबसे बेहतरीन उपहार है उसका
आदर करना, जो हर को ही नसीब नहीं होता.
दूसरों को इतनी जल्दी माफ कर दिया करो, जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफी की उम्मीद रखते हो.
अपने शब्द प्रयोग पे ध्यान दीजिये क्यूंकि लडी और तलवार से सिर्फ हड्डिया टूटती है, परंतु शब्दों के प्रहार से अक्सर रिश्ते टूटते है.
भगवान कहते हैं उदास मत होना कूयोकि में तुम्हारे साथ हू सामने नहीं पर, आसपास हू पलकों को बंद कर दिल से याद करना में और कोई नहीं तेरा आत्मविश्वास हू.