2) संजय दत्त- संजय दत्त की तो दाऊद इभ्राहीम के आदमी छोटा शकील से कॉल रिकॉर्डिंग भी सबके सामने आ चुकी थी, संजय दत्त ने मुंबई बम धामके में आतंकवादियों का साथ दिया पर क्या हुआ वो बच गया, वही उल्टा उसकी छवि को सही करने के लिए 2018 में संजू फिल्म निकाल कर और लोग उसको अपना हीरो मानने लगे. ये वही लोग है जब इंडियन आर्मी का जवान देश के लिए शहीद होता है तो उनको याद भी नहीं करते.
3) अक्षय कुमार- इस बन्दे ने तो लोगो की भावनाओ के साथ खेल-खेला है, खुद को ये भारतीय कहता है पर नागरिकता कनाडा की ले रखी है, एक पार्टी मे ये देश के दुश्मन पाकिस्तान के ISI एजेंट मुस्सरफ के साथ अक्षय कुमार और पूरा बॉलीवुड तस्वीरें खिचवा रहा था उसके साथ ड्राइविंग कर रहा था, ये लोग सिर्फ देश भक्त होने का दिखावा करते है. सुशांत सिंह राजपूत अपने एक ऐप पर काम कर रहे थे जिससे कोरोना का पता लगाया जा सकता था पर इसने और उद्धव ठाकरे के बेटे ने वो आईडिया सुशांत का चोरी कर लिया और उसको उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने लांच भी किया जिसका प्रमोशन अक्षय कुमार ने किया था.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरुर करे ताकि यह जानकारी हर किसी तक पहुच सके और उन्हें बता सके की जिन्हें वह रोल मॉडल मानते है वह असल में हैं कैसे.