🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

चींख के बोले अर्नब - "जेल में मुझे मारा जा रहा, मेरी जान खतरे में, मेरी मदद करो"



 पत्रकार अर्नब गोस्वामी अब बुरी स्तिथि में दिख रहे है, उनके आवाज में दर्द झलक रहा है और उनकी आँखें बता रही है की उनपर जबरजस्त तरीके से  अत्याचार किया गया है 

आज जेल से कोर्ट ले जाते हुए अर्नब गोस्वामी किसी तरह मीडिया से बातचीत करने में कामयाब रहे, वो जेल की गाड़ी में बैठे थे इसी बीच वो अपनी कुछ बातें मीडिया से कहने में सफल रहे 

अर्नब गोस्वामी ने चींखते हुए कहा की - "मेरी जान को खतरा है, मेरी मदद करो"

उन्होंने ये भी कहा की - जेल के अंदर मुझे मारा जा रहा है, मेरी जान को खतरा है और मुझे मेरे वकीलों से भी नहीं मिलने दिया जा रहा 

अर्नब ने ये भी कहा की जेलर ने मुझे बुरी तरह मारा है 

अर्नब इस से पहले की और कुछ बता पाते, पुलिस ने अपनी गाडी को तेज कर लिया और उनको लेकर चली गयी 

सुनिए 
अर्नब गोस्वामी जिस स्तिथी में बोल रहे थे और मदद की गुहार लगा रहे थे, उस से स्पष्ट हो जाता है की वो भीषण अत्याचार झेल रहे है और उनको कई तरह से टॉर्चर किया जा रहा है