लद्दाख में पिछले 3 महीने में भारत ने चीन को 2-2 बार रौंदा है, गलवान वैली में भारत ने चीन के 100 से भी ज्यादा सैनिको को ढेर किया था, वहीँ 29-30 अगस्त की रात को पांगोंग झील के पास भी भारत ने चीनी सेना को रौंदा और 2 पहाड़ियों पर कब्ज़ा कर लिया
चीन की सेना जमीन पर भारत के हाथों पिट रही है पर चीन का मीडिया प्रोपगंडा उगल रहा है, चीन के सबसे बड़े सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के एडिटर ने भारत को फिर धमकी दी है
पांगोंग झील के पास भारतीय सेना से मार खाने के बाद चीनी सेना कराह रही है पर सोशल मीडिया पर चीन का सरकारी अख़बार भारत को गीदड़ की तरह धमकियाँ दे रहा है
ग्लोबल टाइम्स के एडिटर हु क्सिजिन ने गीदड़ की तरह धमकी देते हुए कहा की - हम भारत से कई गुना ज्यादा ताकतवर है, भारत तो चीन के सामने कहीं टिकता ही नहीं, भारत हमसे पंगा न ले वरना बहुत भारी पड़ेगा
देखिये
इसी प्रकार की धमकियाँ हु क्सिजिन जून में भी दे रहा था जब गलवान में भारतीय सेना ने 100 से भी ज्यादा चीनी सैनिको को ढेर किया था#环球时报Editorial: By provoking tensions at the border, New Delhi also aims to shift domestic attention, which is a hooligan behavior externally, and political flimflam internally. https://t.co/RxyGfNmRAS pic.twitter.com/PzgugCJkJG— Global Times (@globaltimesnews) August 31, 2020
30 अगस्त को भारतीय सेना ने फिर चीनी सेना को रौंदा है तो वहीँ धमकी फिर हु क्सिजिन भारत को दे रहा है, जमीन पर चीनी सेना रौंदी जा रही है पर चीनी मीडिया गीदड़ भभकी से बाज नहीं आ रहा
source https://www.dailynv.com/2020/09/blog-post.html
