🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी नहीं रहे, आर्मी के RR अस्पताल में तोडा दम, कई दिनों से कर रहे थे जीवन के लिए संघर्ष


भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का आज दिल्ली के आर्मी अस्पताल में निधन हो गया, प्रणब मुखर्जी कई दिनों से बिमारियों से जूझ रहे थे और आज उनका निधन हो गया

प्रणब मुखर्जी को कोरोना हुआ था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के RR अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जो की सेना का अस्पताल है 

प्रणब मुखर्जी का कोरोना ठीक हो गया था पर उनके फेफड़ों और दुसरे अंगों में समस्या आने लगी थी और आज उन्होंने दम तोड़ दिया 

प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजित मुखर्जी ने अपने पिता ने निधन की खबर दी है 

प्रणब मुखर्जी ने देश की 50 से अधिक सालों तक सेवा की, उन्होंने कई पदों पर काम किया और आखिर में भारत के राष्ट्रपति भी बने 

उनके अच्छे कामो के चलते ही प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने उन्हें भारत रत्न भी दिया भले ही वो कांग्रेस के नेता थे, प्रणब मुखर्जी की आत्मा को इश्वर शांति प्रदान करें 


source https://www.dailynv.com/2020/08/rr.html