आज सुबह 31 अगस्त को भारतीय सेना ने एक बयान जारी किया और बताया की पांगोंग लेक के साउथर्न इलाके में भारत और चीनी सेना के बीच भिडंत हुई है और भारतीय सेना ने चीनी सेना को मुहतोड़ जवाब दिया है, भारतीय सेना ने इसके अलावा कुछ नहीं कहा
पर अब चीन की ओर से और मिलिट्री एक्सपर्ट्स की ओर से कई अहम् जानकारियां निकलकर सामने आ रही है, चीन ने आधिकारिक तौर पर भारत से 'प्रार्थना' तक की है
चीन की भाषा दुसरे देशों के प्रति हमेशा से ही आक्रामक रहती है, चीन दुसरे देशों को हमेशा धमकियाँ ही देता है पर इस बार चीन भारत से 'प्रार्थना' कर रहा है, चीन ने 'प्रार्थना' शब्द का इस्तेमाल किया है, पहले ये देखिये
#BREAKING #China says the Indian army illegally crossed the Line of Actual Control on Monday, a provocative move that violated the previous consensus and urges the #Indian side to withdraw its forces, said Senior Colonel Zhang Shuili, spokesman for the PLA Western Theater Command pic.twitter.com/rzqiayOAS5— CGTN (@CGTNOfficial) August 31, 2020
चीन ने आधिकारिक रूप से कहा की - भारतीय सेना चीन के अन्दर घुस आई है, चीन भारत से 'प्रार्थना' करता है की भारतीय सेना को वापस बुलाया जाए
भारतीय सेना ने चीन के अन्दर स्ट्राइक की है
चीन दुसरों को धमकियाँ देने वाला देश है पर वो भारत से प्रार्थना कर रहा है और इसका कारण क्या है ये आप देखिय, मिलिट्री एक्सपर्ट्स से जो जानकारियां मिल रही है वो काफी अहम है, भारतीय सेना ने घुसकर चीन की सेना को रौंदा है, चीन की सेना ने मई में जो भारत के साथ किया था वही भारतीय सेना ने चीन के साथ अगस्त में किया हैChina statement says it 'requests' Indian Army to withdraw its troops from Chinese side of LAC. Table pe aao ab 😊— FrontalAssault (@FrontalAssault1) August 31, 2020
भारतीय सेना ने चीन के अन्दर स्ट्राइक की है
जानकारी ये भी सामने आई है की भारतीय सेना ने चीनी सेना के 25-30 सैनिको को कब्जे में भी लिया हुआ है, भारतीय सेना के स्पेशल फोर्सेज ने ऑपरेशन किया है और चीन के 25-30 सैनिको को कब्जे में लिया गया है और इसी कारण धमकियाँ देने वाला चीन इस बार 'प्रार्थना' कर रहा हैTit For Tat😎#Rumint Indian army conducted cross border strike on LAC to pre empt China— MaverickⓂ️ (@Maverick_bharat) August 31, 2020
P.s. Not confirmed pic.twitter.com/yCaATmX256
Approx 25-30 PLA POWs in our custody now. Misadventure costing dearly?— FrontalAssault (@FrontalAssault1) August 31, 2020
चीन काँप उठा है क्यूंकि भारत पहली बार आक्रामक हुआ है, हर बार भारत डिफेंस करता है पर इस बार भारत आक्रामक है और चीन का डिफेंस पूरी तरह फेल हो चूका है, चीन को डर है की भारतीय सेना अब चीन के अहम् पोस्ट्स पर कब्ज़ा न कर ले इसी कारण चीन अब 'प्रार्थना' कर रहा हैPulled a stunt & stunned PLA. SFF at works, thats why we have ur POWs. pic.twitter.com/F6kTpVEgNa— FrontalAssault (@FrontalAssault1) August 31, 2020
source https://www.dailynv.com/2020/08/25-30.html
