
भारत ने आतंकवादी देश चीन पर बड़ी डिजिटल स्ट्राइक की और चीन के 59 एप्स को 29 जून को बैन कर दिया गया, इन एप्स में टिकटोक सबसे बड़ा नाम है, चीन ने भी स्वीकार कर लिया की टिक टोक के बैन होने से उसे 6 बिलियन डॉलर का नुक्सान होगा 
चीन बिलबिलाया हुआ है और भारत के अन्दर चीन के एजेंट भी बिलबिलाये हुए है और अब तरह तरह की बातें टिक टोक के पक्ष में कही जा रही है 
कोई कह रहा है की टिक टोक के जरिये लोग कमाई करके अपने घर चलाते थे उनका अब क्या होगा, ऐसे लोगो में तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहाँ भी शामिल है 
पहले तो आपको बता दें की नुसरत जहाँ भी टिक टोक पर विडियो डालती थी, ये टिक टोक पर छोटे कपडे पहनकर तरह तरह के नाचने वाले विडियो डाला करती थी 
अब टिक टोक के बैन से नुसरत जहाँ आहात है और कह रही है की - टिक टोक के जरिये होने वाली कमाई का क्या होगा, अब लोगो के घर कैसे चलेंगे 
I am against everything anti-national & firmly stand by our Soldiers as a True Indian.— Nusrat (@nusratchirps) July 2, 2020
However, there are People who have invested time to create work out of these Apps. Let's be a little sensitive please. Any type of work is work & we are nobody to judge which job is classier. https://t.co/LYUVrgphsm
बता दें की टिक टोक से यूजर डायरेक्ट कमाई नहीं करते, ऐसे यूजर जिनके लाखों करोडो फोल्लोवेर है उनको कुछ कम्पनियाँ अपने उत्पाद के प्रमोशन के लिए पैसा देती है, कमाई का सिर्फ यही जरिया है 
टिक टोक के जरिये कमाई करने वाले लोग बेहद कम है और 99.99% से ज्यादा यूजर कोई कमाई नहीं कर रहे थे, पर अब टिक टोक के पक्ष में नुसरत जहाँ जैसे लोग तरह तरह की बातें कर रहे है जिस से साफ़ होता है की ये लोग चीनी एप्स के बैन होने से आहात हो चुके हैfull-width
टिक टोक के जरिये कमाई करने वाले लोग बेहद कम है और 99.99% से ज्यादा यूजर कोई कमाई नहीं कर रहे थे, पर अब टिक टोक के पक्ष में नुसरत जहाँ जैसे लोग तरह तरह की बातें कर रहे है जिस से साफ़ होता है की ये लोग चीनी एप्स के बैन होने से आहात हो चुके है
source https://www.dailynv.com/2020/07/tmc.html
 
