🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में बन रहे पहले हिन्दू मंदिर के नींव को इस्लामी कट्टरपंथियों ने किया तहस नहस


पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बन रहे पहले हिन्दू मंदिर के नींव को कुछ इस्लामी कट्टरपंथियों ने तहस-नहस कर दिया, नीव को तहस करने वाले युवक का नाम "मलिक शनि अवान" है और यह पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला है, इसके फेसबुक प्रोफाइल से साफ़ मालूम होता है की इसके अंदर हिन्दुओ के प्रति घृणा भरी हुयी है, फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार यह व्यक्ति पाकिस्तान के 99 न्यूज़ चैंनल में काम करता है.