
एक बड़ी खबर गृहमंत्रालय से सामने आ रही है, गृहमंत्री अमित शाह ने सोनिया गाँधी के कई ट्रस्टों के जांच के आदेश दे दिए है जिनमे राजीव गाँधी ट्रस्ट, राजीव गाँधी फाउंडेशन, इंदिरा गाँधी ट्रस्ट शामिल है
गृहमंत्री के आदेश के बाद सोनिया गाँधी और उनके कुनबे से जुड़े इन संस्थाओं में चोर बाजारी की जांच की जाएगी, गृहमंत्रालय इन संस्थाओं में घपलेबाजी, विदेश से काले पैसे के लेन देन इत्यादि की जांच करेगा
इस से पहले ये जानकारी सामने आई थी की सोनिया गाँधी की संस्था को आतंकवादी जाकिर नाइक ने अलावा चीन ने भी फंडिंग की थी
साथ ही साथ मनमोहन सिंह की सरकार के समय प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष और कई सरकारी कंपनियों से भी सोनिया गाँधी की संस्थाओं में पैसा डाला गया था, ये सीधे सीधे लूट थी
इन सभी चोरबाजारी की जांच के लिए गृहमंत्रालय ने एक कमिटी बनाई है जो जल्द ही जांच का काम शुरू करेगी
BREAKING:— DD News (@DDNewslive) July 8, 2020
MHA sets up inter-ministerial committee to coordinate probe into violation of various legal provisions of PMLA, Income Tax Act, FCRA etc. by Rajiv Gandhi Foundation, Rajiv Gandhi Charitable Trust & Indira Gandhi Memorial Trust; Special Director of ED to head committee pic.twitter.com/hSENuCacXi
ये सभी ट्रस्ट कांग्रेस के नेताओं द्वारा चलाये जा रहे है, इन सभी संस्थाओं में सोनिया गाँधी के अलावा राहुल गाँधी, प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल है, जांच में चोरबाजारी के तथ्य सामने आते है तो पूरा का पूरा नेहरु कनबा नप सकता है full-width
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_8.html