
राजस्थान में अब वही होने जा रहा है जो कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश में हुआ था और ये बात अब पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है क्यूंकि अब अशोक गहलोत जो की राजस्थान के मुख्यमंत्री है उन्होंने सचिन पायलट के खिलाफ पुलिस का इस्तेमाल शुरू कर दिया है
साफ़ हो जाता है की मामला अब काफी आगे बढ़ गया है, सचिन पायलट दिल्ली में है, इस से कुछ दिनों पहले राजस्थान के सभी बॉर्डर्स को कोरोना का नाम लेकर सील किया गया था, पर असली वजह ये थी की सचिन पायलट राजस्थान से बाहर सड़क मार्ग के जरिये न जा सके
सचिन पायलट किसी तरह राजस्थान से बाहर है और उनके साथ साथ उनके 25 समर्थक विधायक भी राजस्थान से बाहर है और अब अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के पीछे पुलिस लगा दी है
आज राजस्थान पुलिस ने सचिन पायलट को नोटिस भेजा है और नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर होने का आदेश दिया गया है
ये नोटिस अशोक गहलोत के आदेश पर भेजा गया है, यानि मुख्यमंत्री अपने ही उपमुख्यमंत्री को पुलिस से नोटिस भिजवा रहा है और हाजिर होने का आदेश दे रहा है
अपने ही उप मुख्यमंत्री पर इस प्रकार के नोटिस जारी ...— अद्वैता काला #StayHome 😷 (@AdvaitaKala) July 12, 2020
Rajasthan’s vicious power struggle pic.twitter.com/lKdyLHGSmW
अब स्पष्ट हो जाता है की गहलोत अपने ही उपमुख्यमंत्री यानि सचिन पायलट को पुलिस के जरिये रोकना चाहते है, मुमकिन है की सचिन पायलट को अशोक गहलोत गिरफ्तार भी करवा दे, अब देखना होगा की आगे क्या होता है full-width
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_78.html