🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

चौंकाने वाली खबर: हो सकता है दुनिया से कभी ना जाए कोरोना वायरस! WHO की बड़ी चेतावनी


कोरोना वायरस ने दुनिया भर में कहर मचा रखा है। इस महामारी से करीब 3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वही कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बड़ी चेतवानी जारी की है। 

WHO के कार्यकारी निदेशक डॉ माइकल जे रियान ने कहा, “एचआईवी संक्रमण की तरह कोरोना वायरस दुनिया में हमेशा रहने वाला वायरस हो सकता है। हो सकता है कि यह वायरस कभी नहीं जाएगा।”

डॉ माइकल जे रियान ने आगे कहा कि वह एचआईवी और कोरोना वायरस की तुलना नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि हमें व्यावहारिक होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि किसी के पास ये जानकारी है कि ये बीमारी कब खत्म होगी।
कोरना वायरस को रोकने के लिए लगे प्रतिबंध को हटाना अभी ठीक नहीं है, क्योंकि मामले अब भी अधिक आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर प्रतिबंध हटा तो वायरस बड़े पैमाने पर फैलेगा, इसलिए आगे भी लॉकडाउन बढ़ाने की संभावना है।

गौरतलब है कि दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीअन तलाशने के लिए रात-दिन जुटे हुए हैं। इस जानलेवा वायरस की अभी तक कोई दवा या वैक्सीयन ईजाद नहीं हुई है। ऐसे समय में डब्यूत एचओ का यह कहना कि कोरोना वायरस कभी खत्मा नहीं होगा, भयभीत करने वाला है।