पृथ्वी पर जन्मा हर जीव जीवन और मृत्यु के चक्र में फंसा हुआ है. जिस प्रकार जन्म सत्य है उसी तरह मृत्यु भी एक शाश्वत सत्य है. हर व्यक्ति जीवन के इस कटु सत्य को जानता है इसके बावजूद मृत्यु को लेकर भयभीत रहता है. गरुड़ पुराण में ऐसे कुछ संकेतों के बारे में बताया गया है जिन्हें यदि हम जान लें तो हमें इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारी मृत्यु निकट है।
आज हम आपको बताएंगे ऐसे कुछ संकेत जिन्हें देखकर आपको इन बात का पता चल पाएगा।
- गरुड़ पुराण के अनुसार जब इंसान की मौत पास आती है तो उनकी परछाई उसका साथ छोड़ देती है. तेल और पानी में यदि आपकी परछाई दिखनी बंद हो जाए तो समझ लेना चाहिए कि अब अंतिम समय निकट है।
- जब इंसान की मौत पास आती है तो उसे लगता है कि उसके पितर आस-पास हैं।
- जब इंसान की मौत पास आती है तो उसे हर समय अपने शरीर से एक अजीब सी महक आती है।
- जब इंसान की मौत पास आती है तो जब वो चन्द्रमा को देखता है तो उसमें विघटन दिखाई देता है. जब ऐसा होता है तो समझ लेना चाहिए कि अब अंतिम समय निकट है।
- जब इंसान की मौत पास आती है तो उसका शरीर पीला और हल्का लाल दिखने लगे तो समझ लेना चाहिए कि मौत पास ही है।
- जब इंसान की मौत पास आती है तो उसे सूर्य और चद्रंमा की रौशनी दिखाई देनी बंद हो जाती है।
- जब इंसान की मौत पास आती है तो उसकी जुबान थोड़ी ऐंठने लगती है और नाक और मुंह थोड़े कठोर हो जाते हैं।
- जब इंसान की मौत पास आती है तो उसकी आंखें इतनी ज़्यादा कमजोर हो जाती हैं कि उसे अपने बेहद करीब बैठे लोग भी नहीं नजर आते हैं।
- जिस इंसान ने जीवन में सत्कर्म किए हैं यदि उसकी मौत पास आती है तो उसे एक दिव्य रौशनी की अनुभूति होती है. ऐसा व्यक्ति मृत्यु से नहीं घबराता है।
आपको ये जानकारी कैसी लगी, कॉमेंट सेक्शन में बताएं। अपने दोस्तों के साथ सांझा करने के लिए शेयर बटन पर क्लिक कीजिए।
