🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

कांग्रेस नेता निशांत वर्मा ने दी संबित पात्रा को मौत के घाट उतारने की धमकी, कहा - पंखे से उल्टा टांग दूंगा


कांग्रेस वही पार्टी है जिसकी तारीफ कोई और नहीं बल्कि लश्कर का सरगना हाफिज सईद कर रहा था, ओसामा को जी बताने वाली इस पार्टी के एक नेता ने लाइव टीवी डिबेट में दुसरे दल के नेता को मौत के घाट उतारने की धमकी दी।

इस कांग्रेस नेता का नाम है निशांत वर्मा जिसे आप टीवी पर डिबेट के दौरान देखते होंगे, कांग्रेस वो पार्टी है जी गाँधी गाँधी करती है, पर उसके इस नेता ने लाइव टीवी पर संबित पात्रा को मौत के घाट उतार देने की धमकी दी।

संबित पात्रा की बात पसंद न आने पर निशांत वर्मा ने लाइव टीवी पर कहा की - तुझे मारकर पंखे से उल्टा टांग दूंगा।

निशांत वर्मा ने ये बात 2 बार कही, 2 बार लाइव टीवी पर बीजेपी नेता को मारने और पंखे से उल्टा टांगने की धमकी दी, देखिये।
लोकतंत्र और गाँधी की बातें करने वाले ये लोग दूसरों को मारकर पंखे से उल्टा टांगने की धमकी दे रहे है।

वैसे ये कोई पहला मौका नही है जब कांग्रेस नेताओं ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया हो, पिछले काफी समय से कांग्रेस के नेता इसी तरह की जहरीली भाषा का इस्तेमाल कर रहे है और अब तो ये लाइव शो में लोगो को मौत के घाट उतारने की धमकी भी दे रहे है।