कांग्रेस वही पार्टी है जिसकी तारीफ कोई और नहीं बल्कि लश्कर का सरगना हाफिज सईद कर रहा था, ओसामा को जी बताने वाली इस पार्टी के एक नेता ने लाइव टीवी डिबेट में दुसरे दल के नेता को मौत के घाट उतारने की धमकी दी।
इस कांग्रेस नेता का नाम है निशांत वर्मा जिसे आप टीवी पर डिबेट के दौरान देखते होंगे, कांग्रेस वो पार्टी है जी गाँधी गाँधी करती है, पर उसके इस नेता ने लाइव टीवी पर संबित पात्रा को मौत के घाट उतार देने की धमकी दी।
संबित पात्रा की बात पसंद न आने पर निशांत वर्मा ने लाइव टीवी पर कहा की - तुझे मारकर पंखे से उल्टा टांग दूंगा।
निशांत वर्मा ने ये बात 2 बार कही, 2 बार लाइव टीवी पर बीजेपी नेता को मारने और पंखे से उल्टा टांगने की धमकी दी, देखिये।
“तुझे पंखे से उल्टा टांग कर मारूँगा” और “पंखा चला कर तुझे घुमाऊँगा” ...जान से मारने की ये धमकी दी जा रही है TV पर ..कांग्रेस के समर्थक द्वारा ..
— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 11, 2020
ये है इनकी सहिष्णुता ..ये है इनकी “अभिव्यक्ति की आज़ादी” ..#ShameOnNishantVerma pic.twitter.com/kS8p4YcYiy
लोकतंत्र और गाँधी की बातें करने वाले ये लोग दूसरों को मारकर पंखे से उल्टा टांगने की धमकी दे रहे है।
वैसे ये कोई पहला मौका नही है जब कांग्रेस नेताओं ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया हो, पिछले काफी समय से कांग्रेस के नेता इसी तरह की जहरीली भाषा का इस्तेमाल कर रहे है और अब तो ये लाइव शो में लोगो को मौत के घाट उतारने की धमकी भी दे रहे है।
