
1962 के युद्ध के समय भारत की वामपंथी पार्टियाँ खुलकर चीन के समर्थन में खड़ी हो गयी थी और कई जगहों पर चीनी सैनिको के लिए ब्लड डोनेशन का भी कार्यक्रम कर रही थी
और अब 2020 में लद्दाख झड़प के बाद भारत की कांग्रेस पार्टी खुलकर चीन के समर्थन में खड़ी हो गयी है, कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लद्दाख झड़प के लिए चीन को क्लीन चिट देते हुए भारत को ही कुसूरवार घोषित कर दिया है
लद्दाख झड़प पर बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा है की - लद्दाख में जो कुछ हुआ है उसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है
बता दें की लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी, इस झड़प की शुरुवात चीन ने ही की थी और भारत के कर्नल संतोष बाबु पर हमला किया था, भारत की सेना ने चीन के हमले का जवाब दिया था और भारत की सेना चीन पर भारी साबित हुई
पर कांग्रेस पार्टी ने चीन को क्लीन चिट देकर भारत सरकार को ही कुसूरवार घोषित कर दिया
Modi government responsible for violent face-off with Chinese troops in Galwan Valley: Congresshttps://t.co/vTac76XN7A— iMac_too (@iMac_too) June 18, 2020
चीन भी यही कह रहा है की हिंसक झड़प के लिए भारत जिम्मेदार है और कांग्रेस पार्टी भी आधिकारिक रूप से यही कह रही है की भारत की सरकार ही जिम्मेदार है
चीन दुनिया को बता रहा है की वो एक मासूम देश है और हिंसा के लिए भारत जिम्मेदार है और चीन के इस बयान के साथ भारत की कांग्रेस पार्टी सुर में सुर मिलकर चीन के साथ खड़ी हो गयी हैfull-width
चीन दुनिया को बता रहा है की वो एक मासूम देश है और हिंसा के लिए भारत जिम्मेदार है और चीन के इस बयान के साथ भारत की कांग्रेस पार्टी सुर में सुर मिलकर चीन के साथ खड़ी हो गयी है
source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_37.html