
चीन एक ऐसा देश है जिसपर किसी भी कीमत पर और कभी भी भरोसा नहीं किया जा सकता, जो भी चीन पर भरोसा करते है चीन अंततः उन्हें धोखा ही देता है, क्यूंकि चीन एक वामपंथी देश है और वामपंथ की मूल प्रकृति ही धोखेबाजी है
एक तरफ चीन की सरकार लगातार बयान दे रही है की वो युद्ध नहीं चाहते, वो तनाव नहीं चाहते, वो तो शांति चाहते है, दूसरी तरफ चीन की सरकार और सेना लद्दाख और भारतीय सीमा के आसपास लगातार हथियारों को जमा कर रही है
टैंक्स के अलावा अब चीन ने सीमा पर अपने सबसे बड़े बॉम्बर H-6K को तैनात कर दिया है, चीन ने कई बॉम्बर सीमा पर लगा दिए है और सभी बॉम्बर फुल्ली लोडेड है
बॉम्बर एक खास तरह का विमान होता है जो हवा से जमीन पर बम गिराने के काम आता है, ये विमान बड़े होते है और ज्यादा वजन उठा सकते है, ये लड़ाकू जेट्स से अलग होते है और इनका काम सिर्फ बम गिराने का होता है
चीन भारतीय सैनिको पर हवा से बम गिराना चाहता है और इसी के लिए H-6K को तैनात किया है, ऊपर इस बॉम्बर की तस्वीर को आप देख सकते है
चीन ने इसके अलावा 100 से ज्यादा लाइट टैंक्स भी सीमा की ओर रवाना किये है, चीन एक तरफ बातचीत की मांग कर रहा है पर वो धोखा देने के लिए भी पूरी तरह तैयार है#BreakingNews : Chinese PLAAF has deployed H-6K bombers to airbases in Tibet and XAR.( Via @TheWolfpackIN) pic.twitter.com/Ms059g7yLQ— News Line IFE 🌈Live📡 (@NewsLineIFE) June 24, 2020
source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_59.html