
युद्ध की स्तिथि है और देश के अन्दर रहने वाले कई तरह के तत्व युद्ध स्तिथि में चीन के पक्ष में खड़े हो गए है, महबूबा मुफ़्ती भी ऐसे लोगो में शामिल है जो चीन के समर्थन में भारत का मजाक उड़ा रही है
लद्दाख में गलवान वैली की सीमा पर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच 15 जून की रात को हिंसक झड़प हुई है, इस झड़प में दोनों पक्षों के सैनिको की हानि हुई है, भारत के भी कई सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए है वहीँ चीन के भी सैनिक मारे गए है
यहाँ आपको बता दें की चीन के ज्यादा सैनिक मारे गए है, भारतीय सेना ने चीन को मुहतोड़ जवाब दिया है और चीन के भी काफी सारे पत्रकारों ने इस बात को स्वीकार कर लिया है की चीन को नुक्सान हुआ है और चीनी सैनिक मारे गए है
चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है की भारत की सेना 15 जून की रात को चीन में घुस आई, चीन खुद स्वीकार कर रहा है की भारतीय सेना चीन में घुसी है पर भारत के अन्दर रहने वाली, भारत का खाने वाली महबूबा मुफ़्ती चीन के पक्ष में खड़े होकर भारत का मजाक उड़ा रही है
देखिये इसकी हरकत
बता दें की एक समय प्रधानमंत्री मोदी ने पकिस्तान को लेकर कहा था की अब भारत आतंकी हमले का जवाब देगा, जहाँ से हमला होगा वहां घुसकर मरेंगे
चीन के विदेश मंत्रालय ने खुद स्वीकार किया है की भारत की सेना चीन में घुस गयी, साथ ही चीनी पत्रकारों ने ये भी स्वीकार कर लिया की उनके सैनिक मारे गए है
पर महबूबा मुफ़्ती भारत का मजाक उड़ा रही है और कह रही है की - चीन ने भारत को घर में घुसकर मारा है, चीन ने इस बात को सीरियस ले लिया है और भारत को घर में घुसकर मारा है
देखिये इसकी हरकत
महबूबा मुफ़्ती कह रही है की - चीन ने भारत को घर में घुसकर मारा हैSeems like China has hijacked the aggressive ‘ghar main ghuske marengay’ militaristic approach. Nation deserves to know why there is no talk of retaliation to avenge the death of three Indian army personnel!— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 16, 2020
बता दें की एक समय प्रधानमंत्री मोदी ने पकिस्तान को लेकर कहा था की अब भारत आतंकी हमले का जवाब देगा, जहाँ से हमला होगा वहां घुसकर मरेंगे
चीन के विदेश मंत्रालय ने खुद स्वीकार किया है की भारत की सेना चीन में घुस गयी, साथ ही चीनी पत्रकारों ने ये भी स्वीकार कर लिया की उनके सैनिक मारे गए है
पर महबूबा मुफ़्ती भारत का मजाक उड़ा रही है और कह रही है की - चीन ने भारत को घर में घुसकर मारा है, चीन ने इस बात को सीरियस ले लिया है और भारत को घर में घुसकर मारा है
महबूबा मुफ़्ती जैसे लोग साफ़ कर रहे है की दुश्मन सिर्फ बॉर्डर के उस पार नहीं है बल्कि देश के अन्दर भी इनकी संख्या करोडो में है full-width
source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_38.html