
भारत सरकार ने 59 चीनी एप्स को बैन कर दिया है, इन चीनी एप्स में टिक टोक, HELO, LIKEE जैसे चीनी एप्स शामिल है, ये तमाम चीनी एप्स चीनी वामपंथी पार्टी के लिए दुनिया भर में जासूसी का काम करती है और भारत सरकार ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन एप्स को बैन किया है
ये एप्स भारत से अरबों रुपए लेकर चीन जा रही थी और अब इसपर भी रोक लगेगी, इन एप्स पर बैन होने से चीन को 1 ही झटके में अरबों का तमाचा पड़ा है और साथ ही साथ भारत की कंपनियों को भी अब अपने एप्स उतारने का मौका मिला है
पर इस से कई लोग सरकार पर भड़क रहे है और ऐसे लोगो में कांग्रेस नेता और राहुल गाँधी की करीबी संजुक्ता बासु भी शामिल है
टिक टोक पर बैन होने से संजुक्ता बासु इतनी भड़क गयी की भारत की सरकार को ही घटिया सरकार घोषित कर दिया और कहा की - इस घटिया सरकार ने हमारा पैसा, मजा सब छीन लिया
देखिये
सरकार पर भड़कते हुए इस कांग्रेस नेता ने कहा की - अब मैं इंतज़ार कर रही हूँ की कुछ रिपोर्ट सुनने मिले जहाँ लोग आत्महत्या कर रहे है, इस घटिया सरकार ने तो लोगो पर अत्याचार शुरू कर दिया है, टिक टोक को बैन कर दिया है, इस सरकार ने हमारा पैसा, मजा छीन लियाNow waiting to hear many reports of #TikTok stars feeling depressed, some might be killing themselves. This coward incompetent Govt can only victimize and oppress its own people by infringing upon their basic rights. Take away their cash, communication, pleasure. #59ChineseApps— Sanjukta Basu (@sanjukta) June 29, 2020
टिक टोक पर बैन से संजुक्ता बासु की बिलबिलाहट को आप देख सकते है, यहाँ आपको बता दें की टिक टोक जैसे चीनी एप्स से चीन भारत से हर साल अरबों रुपए ले जा रहा था, इन एप्स पर बैन लगने से चीन को अरबों रुपए अब नहीं मिलेंगे, चीन बिलबिलाया हुआ है और भारत में चीन के दलाल भी बिलबिलाये हुए है
source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_23.html