2 दिनों पहले डेली NV ने आपको जो खबर दी थी उस खबर पर मुहर लग चुकी है, आज भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रूस रवाना हो गए है
पहले तो आपको हम अपनी खबर दिखा दे जो 2 दिनों पहले ही हमने आपके सामने रखी थी, देखिये खबर का स्क्रीनशॉट
रक्षामंत्री रूस रवाना हो चुके है, आज वो स्पेशल विमान से रूस रवाना हुए है, और वो रूस बड़े हथियारों को लेने के लिए गए है, कुछ हस्ताक्षर होंगे जिसके बाद कुछ बड़े हथियार भारत को मिलेंगी
राक्षमंत्री श्री @rajnathsingh जी रूस के लिए रवाना हुए 🙏 pic.twitter.com/flw26ysDGl— Sanyam Jain (@modivanibharat) June 22, 2020
बता दें की भारत ने इमरजेंसी में रूस से 33 नए फाइटर जेट्स ख़रीदे है और बिना किसी देर रूस ने भी उन्हें भारत को सौंप दिए है, इन फाइटर जेट्स में 12 सुखोई 30 और 21 मिग 29 जेट्स है
प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच लगातार बातचीत हो रही है, चीन पर चढ़ाई की पूरी तैयारी है और भारत की नजर अब अक्साई चीन और 1962 के बदले पर है full-width
source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_79.html

