
भारत-चीन की सेनाओं के भिडंत के बाद अब बड़ी खबर जापान से सामने आ रही है, जापान ने सैन्य गतिविधियाँ फिर से शुरू कर दी है, जापान दुसरे वर्ल्ड वॉर के बाद से ही शांत देश बना हुआ था पर अब उसने अपनी सेना की गतिविधियाँ फिर शुरू कर दी है
और जापान ने चीन को लेकर सैन्य गतिविधि शुरू की है, जानकारी ये सामने आई है की जापान ने अपने सीमा पर बैलिस्टिक मिसाइल तैनात कर दिए है, और इन बैलिस्टिक मिसाइलों का निशाना चीन की तरफ कर दिया गया है, ये सभी मिसाइलें चीन पर तानी गयी है और कुछ बैलिस्टिक मिसाइलों पर चीन की राजधानी बीजिंग का टारगेट लॉक कर दिया गया है
इसके साथ साथ जापान ने साउथ चाइना सी में भी अपनी नेवी की गतिविधियाँ बढ़ा दी है, जापान ने कल 20 जून को बताया था की उसने चीन की नेवी की हरकतों को डिटेक्ट कर लिया है
Japan deployed it's ballistic missiles towards China's border after tension escalates with India.— Nora Armstrong🇸🇪 (@NoraVerystrong) June 21, 2020
In addition, Japan has also increased the number of soldiers along the China border.
Japan deployed ballistic missiles at China border after its conflict with India https://t.co/tCkynYSko2— ROHIT CHAHAL (@rohit_chahal) June 20, 2020
जापान ने इसके साथ साथ अमेरिका को भी भरोसे में ले लिया है, मुमकिन ये है की भारत से पहले जापान ही चीन पर कोई बड़ा हमला कर दे और अमेरिका को इसलिए भरोसे में लिया गया है ताकि जापान को हथियारों की कोई कमी न हो
जापान के पास पैसे की कोई कमी नहीं है, पर कैपिटा के मामले में वो चीन से काफी आगे है और अमेरिका के पास हथियारों की भी कोई कमी नहीं है
अगर इतिहास की बात करें तो जापान ने चीन पर हमला करके चीन पर काफी लम्बे समय तक राज भी किया है, जापानियों को चीन को मसलने का पुराना अनुभव भी रहा है full-width
source https://www.dailynv.com/2020/06/blog-post_93.html