
चीन एक तरफ लद्दाख बॉर्डर पर आतंक मचा रहा है, चीन भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है, भारतीय सेना चीनी सेना को जवाब दे रही है और केंद्र सरकार ने भी चीन को मिले कई कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए है और कई कंपनियों ने चीनी सामान पर बैन लगा दिया है
पर कांग्रेस, शिवसेना की सरकार चीन के साथ करोडो रुपए के अग्रीमेंट साइन कर रही है, 15 जून को चीन ने भारतीय सैनिको पर हमला किया, 16 जून को कांग्रेस-शिवसेना की सरकार ने चीन के साथ कर लिया 7500 करोड़ का अग्रीमेंट
महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार चला रही है, कांग्रेस के साथ साथ इस सरकार में शिवसेना और एनसीपी भी शामिल है, कांग्रेस की इस सरकार ने चीन के साथ एक अग्रीमेंट साइन किया है, ये अग्रीमेंट 7500 करोड़ रुपए का है
कांग्रेस की सरकार ने चीनी कंपनी ग्रेट वाल मोटर्स (GWM) के साथ ये कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है
Indian Railways decides to terminate project awarded to Chinese company worth ₹ 471 cr in Kanpur.— Prashant Patel Umrao (@ippatel) June 18, 2020
BSNL will not use 4G equipment made by China now.
Traders have decided not to import Chinese Goods.
While Uddhav has signed agreement of worth ₹7500 cr with Chinese Company GWM.
आपको ये भी बता दें की कांग्रेस के लद्दाख झड़प को लेकर आधिकारिक रूप से चीन को क्लीन चिट भी दे दी है और कांग्रेस के आधिकारिक प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भारत को ही लद्दाख झड़प के लिए कुसूरवार घोषित किया है full-width
source https://www.dailynv.com/2020/06/7500.html