🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

कांग्रेस-शिवसेना की महाराष्ट्र सरकार ने चीन के साथ 7500 करोड़ के अग्रीमेंट पर किया साइन



चीन एक तरफ लद्दाख बॉर्डर पर आतंक मचा रहा है, चीन भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है, भारतीय सेना चीनी सेना को जवाब दे रही है और केंद्र सरकार ने भी चीन को मिले कई कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए है और कई कंपनियों ने चीनी सामान पर बैन लगा दिया है 

पर कांग्रेस, शिवसेना की सरकार चीन के साथ करोडो रुपए के अग्रीमेंट साइन कर रही है, 15 जून को चीन ने भारतीय सैनिको पर हमला किया, 16 जून को कांग्रेस-शिवसेना की सरकार ने चीन के साथ कर लिया 7500 करोड़ का अग्रीमेंट

महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार चला रही है, कांग्रेस के साथ साथ इस सरकार में शिवसेना और एनसीपी भी शामिल है, कांग्रेस की इस सरकार ने चीन के साथ एक अग्रीमेंट साइन किया है, ये अग्रीमेंट 7500 करोड़ रुपए का है 

कांग्रेस की सरकार ने चीनी कंपनी ग्रेट वाल मोटर्स (GWM) के साथ ये कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है
आपको ये भी बता दें की कांग्रेस के लद्दाख झड़प को लेकर आधिकारिक रूप से चीन को क्लीन चिट भी दे दी है और कांग्रेस के आधिकारिक प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भारत को ही लद्दाख झड़प के लिए कुसूरवार घोषित किया है full-width


source https://www.dailynv.com/2020/06/7500.html