🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

उन 56 चीनी सैनिको की लिस्ट जिन्हें भारतीय सेना ने ढेर कर दिया, चीन को याद रहेगा लम्बे समय तक



चीन अगली बार जब भारतीय सेना पर कायराना हमला करेगा तो उसे याद रहेगा की गलवान वैली में कैसे भारतीय सेना ने उसकी खाल उधेड़ दी थी

15 जून की रात को चीन की सेना ने ही पहले भारतीय कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबु पर हमला किया था, उसके बाद चीनी सेना का भारतीय सेना ने जो हश्र किया उसने चीनी सेना की असल औकात दुनिया के सामने रख दी

दुनिया के सामने ये बात साबित हो गयी की चीनी सेना सिर्फ दिखाने के लिए है, लड़ने के लिए नहीं, चीन का वो हश्र हुआ है की वो अपने ही मारे गए सैनिको के आंकड़े तक को नहीं बता पा रहा

पर जैसे सच को कोई छिपा नहीं सकता वैसे ही चीनी सैनिको की लिस्ट भी सामने आ रही है जो भारतीय सेना के हाथों मारे गए

चीन से अबतक 56 सैनिको की लिस्ट सामने आई है, वैसे ये आंकड़ा भी पूरा नहीं है, खैर लिस्ट देखिये


ये लिस्ट चीनी सोशल मीडिया के के जरिये सामने आई है, चीनी सोशल मीडिया में इन सैनिको के लिए मातम मनाया जा रहा है

ये आंकड़ा भी पूरा नहीं है, एक जानकारी के अनुसार तो चीन के 100 से ज्यादा सैनिक मारे गए है और इसी कारण किरकिरी होने के डर से चीन सैनिको के आंकड़े तक को नहीं बता पा रहा, खैर देर सवेर वो जानकारी और लिस्ट भी सामने आ ही जाएगी full-width


source https://www.dailynv.com/2020/06/56.html