
लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई, इस झड़प में चीनी सेना को ही ज्यादा नुकसान हुआ और चीन से ही अब मारे गए चीनी सैनिको का आंकड़ा 63 का आ रहा है, अमेरिकी इंटेलिजेंस ने भी ज्यादा चीनी सैनिको के मारे जाने की पुष्टि की है
पर इस झड़प में भारत के 20 सैनिको को भी अपने प्राणों का बलिदान देना पड़ा और भारतीय सैनिको के बलिदानी होने के बाद NDTV के मजहबी उन्मादी समर्थक जमकर जश्न मना रहे है
NDTV ने भारतीय सैनिको के बलिदानी होने की खबर को चलाया और कहा की - "भारत के सैनिक मारे गए", इसपर NDTV के मजहबी उन्मादियों ने जमकर जश्न मनाया
इस खबर पर NDTV के पेज को फॉलो करने वाले उसके समर्थकों में से बहुत सारे हंसने लगे, कौन लोग थे जो भारतीय सैनिको के बलिदानी होने पर हंस रहे थे, वो भी देखिये
ये तमाम NDTV के समर्थक भारतीय सैनिको के बलिदानी होने का जश्न मना रहे है, इनमे से 90% से ज्यादा भारत के ही है जबकि कुछ पाकिस्तानी भी है, ये भारतीय सैनिको के बलिदानी होने पर हंस रहे है और जश्न मना रहे है
वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है, देश के अन्दर रहने वाले मजहबी उन्मादी अक्सर इसी तरह भारत विरोध की अपनी मानसिकता का नंगा प्रदर्शन आये दिन करते रहते है full-width
source https://www.dailynv.com/2020/06/20-ndtv.html


