🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

प्रियंका वाड्रा ने किया ऐलान - करेगी योगी आदित्यनाथ से संघर्ष और छुडवा लेगी अपने यूपी प्रदेश अध्यक्ष को


योगी राज में एक्शन काफी तेजी से होता है, प्रियंका वाड्रा के इशारे पर कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार को गलत जानकारी दी थी, बसों के मुद्दे पर कानून को तोडा था जिसके बाद योगी राज ने तुरंत ही कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया।

उत्तर प्रदेश राज्य में कांग्रेस ने अजय कुमार लल्लू नाम के शख्स को अपना प्रदेश अध्यक्ष बनाया हुआ है, यूपी पुलिस ने पिछले ही दिनों अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार किया था।

अजय कुमार लल्लू ने सरकार को झूठी जानकारियां दी थी, बसों की झूठी जानकारियां, साथ ही लॉक डाउन भी तोडा था इसके अलावा राज्य में शांति व्यवस्था को ख़राब करने का काम भी किया था।

इसके बाद योगी राज ने तुरंत ही कार्यवाही की और अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया।
अब प्रियंका वाड्रा जो खुद ही 1000 बसों को लेकर झूठ बोल रही थी वो अजय कुमार लल्लू को आजाद करवाने का ऐलान कर रही है और साथ ही साथ प्रियंका वाड्रा ने योगी से संघर्ष का भी ऐलान कर दिया।

एक तो अजय लल्लू ने सरकार को झूठी जानकारी दी, शांति व्यवस्था भंग करने का काम किया, उसकी आलोचना की जगह प्रियंका वाड्रा अपने उत्पाती नेता का ही साथ दे रही है और साथ ही संघर्ष कर अजय कुमार लल्लू को छुडवाने की बात कर रही है ।

देखना ये होगा की यूपी सरकार प्रियंका वाड्रा को इसे लेकर क्या जवाब देती है, औअर जवाब देती भी है या नहीं क्यूंकि देखा जाये तो यूपी में कांग्रेस की कोई हैसियत ही नहीं है।