🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

बोली अलका लांबा - ऐ मोदी, ऐ योगी तुम दोनों पे मैं थूकती हूँ, तुम दोनों नपुंसक हो


कांग्रेस नेता फिर आम आदमी पार्टी की नेता और फिर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने फिर एक बार विवादित टिपण्णी की है, और फिर प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपमानजनक बयान दिया है 

अलका लांबा ने प्रधानमंत्री मोदी और योगी को नपुंसक बताया है और साथ ही ये भी कहा है की मैं दोनों पर थूकती हूँ 
अलका लांबा ने कहा की - ऐ मोदी और ऐ योगी तुम दोनों नपुंसक हो और मैं तुम दोनों पर थूकती हूँ, देखिये 

ये अलका लांबा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का त्वीट है जिसमे वो प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अपमानजनक बातें कह रही है 

हम इसका स्क्रीनशॉट भी नीचे डाल रहे है, अगर ये त्वीट अलका लांबा डिलीट कर दे तब भी आप देख सके