🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

मैं कल भी मोदी के साथ था... आज भी मोदी के साथ हूँ.. और कल भी मोदी के साथ रहूँगा..!!


मैं हर फैसले में मोदी के साथ खड़ा रहा, कई फैसलों से लोग बहुत विचलित हुए पर मैं नही, क्योकि मुझे मोदी पर विश्वास है, मुझे विश्वास है संघ के तृतीय वर्ष शिक्षित एक स्वयंसेवक पर मुझे विश्वास है संघ के पूर्व प्रचारक पर, मुझे विश्वास है संघ संस्कारो पर, मुझे विश्वास है संघ की शिक्षा पर ।

कई बार कई फैसले लोगों को समझ मे नही आये, उनसे विरोधियों को जवाब देते नही बना। ऐसे में उनकी ईगो हर्ट हुई, उन्हें नीचा देखना पड़ा, तो उन्होंने मोदी को गरियाया। पर ये समस्या तो उनकी खुद की थी वे खुद इतने अल्पज्ञ थे कि फैसले समझ नही पाएं उसे दूसरों को समझा नही पाए।

तो भाई अपनी मूर्खता के लिए मोदी को गाली क्यो? खुद को गाली दीजिये, अपने आपको थप्पड़ मारिये की आप इतने मूर्ख हैं कि विरोधियों के जाल में फंस गए ।

पल में शोला पल में माशा..? कल तक जो लोग मोदी को गाली दे रहे थे, जिनके पेट का पानी हिल गया था, वो आज कश्मीर में आतंकवादियों के समर्थक नेताओं की सुरक्षा और सरकारी सुविधाएं वापस लेने पर मोदी की तारीफ कर रहे हैं।

कल तक जो लोग इंची टेप ले कर मोदी की छाती नाप रहे थे आज ताली बजा रहे हैं, जानते हैं ऐसा क्यों है..?
क्योंकि- आपको मोदी पर भरोसा नही है, और मुझे तो पूरा भरोसा है ।

मुझे मोदी के देशभक्त होने पर रत्ती मात्र भी संशय नही है, मुझे पता है मोदी जो भी करेंगे राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में करेंगे..

पिछले 4.5 साल मोदी ने एक भी ऐसा काम नही किया जो राष्ट्रहित के विपरीत हो या जिस से राष्ट्र का नुकसान हुआ हो, जैसे ड्राइवर को जब कार चलाने को देते हैं तब बार बार टोकते नही वैसे ही मैंने मोदी को कभी नही टोका, जब एक अदने से ड्राइवर पर इतना भरोसा, तो देश चलाने वाले प्रधानमंत्री पर क्यों नही..?

मैंने देश चलाने वाले प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा रखा, मैं पूर्णतः संतुष्ट हूँ और इसलिए अगले 5 साल फिर से मोदी को दूँगा, इसलिए नही कि मैं कोई एहसान कर रहा हूँ...

बल्कि- इसलिए Because he deserves it, he is the best, कोई और उनके आसपास भी नही टिकता।
मुझे बेहतरीन ड्राइवर मिला है इसलिए उसे परमानेंट किया जाता है ।

कुछ लोग बहुत मज़ाक बनाते हैं कहते हैं मोदी राज में सब कुछ पहली बार हो रहा है इससे पहले तो कभी कुछ हुआ ही नहीं.. आंखे खोलिए साहब, सच में बहुत कुछ पहली बार ही हो रहा है-

  • T18 वन्दे भारत पहली बार भारत मे बनी, देश की पहली हइस्पीड ट्रैन है।
  • पहली बार देश का खुद का GPS सिस्टम है।
  • वैकल्पिक (सोलर) ऊर्जा का अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय भारत में बनाया गया है।

और भी अनेकानेक हज़ारों काम हैं जो पहली बार हुए, और पहली बात ही कल कश्मीर में आतंकवादियों के हिमायतियों की सुरक्षा और सरकारी सहूलियतें हटाई गई, ये सब पहली बार ही हो रहा है ।

2 दिन पहले ही मेरे छोटे भाई मिले थे, कश्मीर पर बहुत दुखी थे, उनकी आंखों में आंसू थे, उन्होंने गुस्से में मोदी को गाली देने के बाद अपना FB एकाउंट बन्द कर दिया था।

तब मैंने उन से कहा था आप खुद इसी मोदी की तारीफ करेंगे, बहुत जल्दी करेंगे।
आज वो दिन आ गया, जब हमें पता है कि कल तारीफ करनी ही है तो आज गाली क्यों? थोड़ा सब्र रखना सीखिए, थोड़ा धैर्य रखिये ।

याद है ना मोदी ने क्या कहा था?

मैं देश नहीं झुकने दूँगा

Stay Calm, Trust Modi, Always, वन्दे मातरम