🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

जब व्हील चेयर पर आए बुजुर्ग को देखते ही पास पहुंच गए सीएम योगी, पूरी की उनकी मुराद



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर (Yogi Adityanath in Gorakhpur) दौरे पर हैं, रविवार को उन्होंने सुबह जनता दर्शन में 500 से अधिक फरियादियों की शिकायतें सुनीं. इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों को जनता की शिकायतों के समाधान में टालमटोल न करने की हिदायत दी और लोगों से कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. सीएम योगी जैसे ही जनता दर्शन से बाहर निकले वहां रामजानकी कुसम्‍ही से आए 109 वर्षीय महंत ओमकारनाथ पर उनकी नज़र पड़ी. दिव्‍यांगता की वजह व्‍हील चेयर पर आए बुजुर्ग साधू को देखते ही सीएम उनके पास पहुंच गए.


सीएम योगी ने आज सुबह जनता दर्शन में 500 से अधिक फरियादियों की शिकायतें सुनीं. इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों को जनता की शिकायतों के समाधान में टालमटोल न करने की हिदायत दी और लोगों से कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. सीएम योगी जैसे ही जनता दर्शन से बाहर निकले वहां रामजानकी मंदिर, कुसम्‍ही से आए 109 वर्षीय महंत ओमकारनाथ पर उनकी नज़र पड़ी. दिव्‍यांगता की वजह व्‍हील चेयर पर आए बुजुर्ग संत को देखते ही सीएम उनके पास पहुंच गए.


महंत ओमकारनाथ ने सीएम को बताया कि वह एक यज्ञ करा रहे हैं. यज्ञ से पहले गोरक्षपीठाधीश्‍वर से मिलने की आस थी. वह आज पूरी हो गई. सीएम ने काफी देर तक उनसे बात की. इसके बाद मंदिर कार्यालय से यज्ञ के लिए मदद दिलाई. सीएम ने मंदिर में महंत ओमकारनाथ का आदर-सत्‍कार कर उन्‍हें विदा किया. इसके पहले जनता दर्शन में फरियादियों की शिकायतें सुनने के बाद सीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे जनता की समस्याओं का तत्वरित निस्तारण करें. इस काम में कोई टालमटोल नहीं होनी चाहिए.



समाधान भी गुणवत्तापूर्ण ढंग से होना चाहिए ताकि पीड़ित संतुष्ट हो जाए. सीएम दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हैं. उन्‍होंने जनता दर्शन में हिन्दू सेवाश्रम की कुर्सियों पर बैठे फरियादियों से बारी-बारी मुलाकात की. उनकी समस्याओं के समाधान का आश्‍वासन दिया. योगी ने जिला स्तरीय शिकायतों के लिए डीएम और एसएसपी और मण्डल के जिलों से आने वाली शिकायतों के लिए कमिश्नर और आईजी को निर्देशित किया.