बॉलीवुड के बड़े अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म का ये हाल होगा ये किसी ने नहीं सोचा था, एक के बाद एक हिट फिल्म देने वाले अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी जिसका पहले नाम “लक्ष्मी बम” रखा गया था उसे दर्शकों ने फ्लॉप करवा दिया
अक्षय कुमार के करियर में कई फिल्मे फ्लॉप हुई पर जो हाल फिल्म लक्ष्मी का हुआ वैसा शायद किसी और फ़िल्म का नहीं हुआ
इस फिल्म पर लव जिहाद के प्रमोशन के भी आरोप लगे, और रिलीज के बाद फिल्म का बुरा हाल हो गया, फिल्म साल की दूसरी सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गयी
इस से पहले दर्शको का गुस्सा आलिया भट्ट की फिल्म सड़क-2 पर निकला था और इसके बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी पर लोगो ने अपना गुस्सा निकाला है
सड़क-2 के बाद अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी साल की दुसरी सबसे हेटेड फिल्म बन गई, IMDB पर फिल्म को अभी तक के आंकड़े के अनुसार 2.2 की बेहद घटिया रेटिंग मिली है
फिल्म क्रिटिकस ने भी अक्षय कुमार की फिल्म को बेहद कम नंबर दिए, फिल्म की कहानी से लेकर डाइलोग डिलीवरी सबकुछ बेकार साबित हुई और दर्शको ने इस फिल्म को सिरे से ख़ारिज कर दिया

