पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया था जब एमएस धोनी की पांच साल की बेटी जीवा को रेप की धमकी मिली थी। भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है, लेकिन इसमें ऐसी कई बुरी घटनाएं भी देखने को मिलती है, जब खिलाड़ी के मैदान में खराब प्रदर्शन के कारण परिवार को निशाना बनाया जाता है। चेन्नई सुपरकिंग्स की कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शिकस्त के बाद एमएस धोनी और केदार जाधव को खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण काफी खरी खरी सुनना पड़ी।
हालांकि, बात यहीं खत्म नहीं हुई। यह मामला तब ज्यादा बिगड़ गया जब चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी की बेटी को रेप और शारीरिक हिंसा की धमकी मिली। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई कमेंट्स घूमे। इससे सचेत होकर पुलिस ने रांची में एमएस धोनी के फार्महाउस के बाहर तैनाती बढ़ा दी और फिर उस शख्स को भी दबोच लिया, जिसने ऐसी धमकी दी थी।
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पांच साल की बेटी को कथित रूप से धमकी देने वाले 16 साल के युवा को रविवार को गुजरात में मुंद्रा में पकड़ा गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. कच्छ (पश्चिम) पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने कहा, ‘‘12वीं कक्षा के छात्र को धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के इस्ंटाग्राम पर कुछ दिन पहले पोस्ट किये गये भद्दे धमकी के मैसेज के संबंध में पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया. ’’ बता दें कि ट्रोलर्स ने धोनी की पत्नी साक्षी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी 5 साल की बेटी जीवा को रेप की धमकी दी थी.
पुलिस ने कहा कि इस युवा ने स्वीकार किया है कि उसने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2020 मैच के बाद इंस्टाग्राम पर धमकी भरे संदेश पोस्ट किये थे. सिंह ने कहा कि रांची पुलिस ने इस लड़के के संबंध में कच्छ (पश्चिम) पुलिस के साथ सूचना साझा की थी और उनसे पुष्टि करने के लिये पूछा था कि क्या इसी ने धमकी भरे संदेश पोस्ट किये थे.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने रांची पुलिस की हमसे सूचना साझा किये जाने के बाद पूछताछ के लिये उसे हिरासत में लिया है और यह आरोपी कच्छ जिले में मुंद्रा का रहने वाला है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने पुष्टि किया कि यह लड़का वही है जिसने संदेश पोस्ट किये थे. उसे रांची पुलिस को सौंप दिया जायेगा. ’’
