फ़्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मक्रों ने फ्रीडम ऑफ़ स्पीच का समर्थन कर दिया है साथ ही उस मांग को ठुकरा दिया है जिसमे कहा गया था की फ़्रांस सरकार मोहम्मद के कार्टून बनाने पर रोक लगा दे
साल 2015 में फ़्रांस की पत्रिका चार्ली हेब्दो पर कट्टरपंथियों ने हमला कर कई पत्रकारों को मारा था, चार्ली हेब्दो पत्रिका ने मोहम्मद पर कार्टून छापे थे
अब चार्ली हेब्दो ने फिर बयान जारी कर रहा की वो कभी भी कट्टरपंथियों के सामने झुकेंगे नहीं और मोहम्मद पर कार्टून फिर से छापा जायेगा
चार्ली हेब्दो के बयान के बाद कट्टरपंथियों ने फ़्रांस की सरकार से मांग करी थी की सरकार मोहम्मद के कार्टून बनाने पर रोक लगा दे
अब फ़्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मक्रों ने कट्टरपंथियों की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है और मक्रों ने फ्रीडम ऑफ़ स्पीच का समर्थन कर दिया है
मक्रों ने कहा है की - फ़्रांस में फ्रीडम ऑफ़ स्पीच है और मोहम्मद पर कार्टून बनाना कोई अपराध नहीं है और इसी कारण उनकी सरकार मोहम्मद पर कार्टून बनाने पर रोक नहीं लगाएगीPresident Macron of France:— Tarek Fatah (@TarekFatah) September 2, 2020
”I won't condemn cartoons of Prophet Mohammad” | Reuters https://t.co/hXbXx78Zve
मक्रों ने ये भी कहा है की - मैं मोहम्मद के कार्टून बनाने की आलोचना भी नहीं करता, फ़्रांस में सभी को अभिव्यक्ति की आज़ादी है और मोहम्मद का कार्टून बनाना भी अभिव्यक्ति की आज़ादी में ही आता है
source https://www.dailynv.com/2020/09/blog-post_27.html
