
कर्णाटक, मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान की बारी आ गयी है, राजस्थान में सचिन पायलट जो की अभी उपमुख्यमंत्री है और छोटे मोटे मंत्रालाय संभाल रहे है उनकी अंतरात्मा की आवाज जाग गयी है
सचिन पायलट अब गुलामी की जिंदगी छोड़ने को तैयार है और वो स्वतंत्र हो जाने को आतुर है, अपने 25 समर्थक विधायकों के साथ वो दिल्ली पहुंचे हुए है और अबतक ये साफ़ नहीं है की दिल्ली में वो सोनिया गाँधी से संपर्क करने पहुंचे है या फिर अमित शाह से
सचिन पायलट की तरह ही कुछ दिनों पहले सिंधिया भी इसी तरह दिल्ली पहुंचे थे, फिर रातों रात मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई विधायको की अंतरात्मा की आवाज जाग गयी थी और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार समाप्त हो गयी और फिर कमल खिल गया और शिवराज मुख्यमंत्री बन गए, सिंधिया को सम्मान सहित राज्यसभा में भेजा गया और उनके समर्थक विधायक फिर मंत्री भी बन गए
अब राजस्थान में भी कुछ ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है, सचिन पायलट के पास 25 विधायकों का समर्थन है और ये संख्या काफी है कांग्रेस की सरकार को समाप्त करने के लिए
अब कभी भी ये खबर सामने आ सकती है की सचिन पायलट के साथ साथ कांग्रेस के कई विधायकों की अंतरात्मा की आवाज जाग गई और वो गुलामी की जिंदगी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए full-width
source https://www.dailynv.com/2020/07/blog-post_12.html