🔔 Special Update: Find Your 🌙 Moon Sign Learn More

भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच अचानक लेह-लद्दाख पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी


भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री "नरेन्द्र मोदी" अचानक लेह पहुँचकर सबको चौका दिया है, पीएम मोदी वहाँ फील्ड मार्शल और आर्मी कमांडरो से बातचीत कर रहे है , पीएम मोदी वहाँ के कुछ जगहों का दौरा कर सकते है, और हालत का जायजा ले सकते है, गलवान में घायल जवानो से मुलाकात भी कर सकते है,


इस समय प्रधानमंत्री "नरेन्द्र मोदी" का लेह-लद्दाख दौरा काफी अहम है, क्योकि 16 जून की रात को चीन और भारतीय जवानो से झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय जवान शहीद हो गये थे, उसके बाद से सीमा पर तनाव बरक़रार है, ये सभी जवान चीनी अतिक्रमण को हटाने गये थे जिसके बाद कहासुनी हुयी और फिर झडप !

गलवान झड़प के बाद दोनों देशों के बीच दो दौर की सैन्य कमांडर स्तर पर बातचीत हुई. हर बातचीत में चीन पीछे हटने के लिए तैयार हो जाता है, लेकिन जमीन पर अपनी तैनाती को बढ़ाते जा रहा है. भारतीय सेना की ओर से भी जवानो की तैनाती की जा रही है.